scriptडेंगू से छत्तीसगढ़ में 30 से ज्यादा मौतें, डॉक्टर्स और सरकार के बाद सामने आए बाबा बोले – मुर्गा और नींबू से करेंगे सबको ठीक | blind faith increase in Bhilai | Patrika News

डेंगू से छत्तीसगढ़ में 30 से ज्यादा मौतें, डॉक्टर्स और सरकार के बाद सामने आए बाबा बोले – मुर्गा और नींबू से करेंगे सबको ठीक

locationदुर्गPublished: Aug 23, 2018 12:32:06 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

डेंगू से सर्वाधिक प्रभावित भिलाई के छावनी क्षेत्र में तंत्र-मंत्र और झाडफ़ूंक करने वाले सक्रिय हो गए हैं।

patrika

जानलेवा डेंगू पर अंधविश्वास का कहर, सक्रिय हुए तांत्रिक और बाबा, झाड़-फूंक, मुर्गा काटकर मरीजों को ठीक करने का दावा

दुर्ग . डेंगू से सर्वाधिक प्रभावित भिलाई के छावनी क्षेत्र में तंत्र-मंत्र और झाडफ़ूंक करने वाले सक्रिय हो गए हैं। वे डेंगू से पीडि़त लोगों को ठीक करने व जो पीडि़त नहीं है उन्हें गंडा-ताबीज बांधकर इससे महफूज रखने का झांसा दे रहे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.एसके मंडल को इसकी सूचना मिली तो बुधवार को उन्होंने अपने विभाग की टीम को छावनी क्षेत्र में भेजा। दिन भर कथित तांत्रिक-ओझाओं की खोजबीन की गई पर वे नहीं मिले। अब तक छत्तीसगढ़ में डेंगू के प्रकोप से ३० से ज्यादा मौतें हो चूकी हैं।
Read more: Big Breaking: भिलाई में डेंगू से 27 वीं मौत, कलेक्टर ने कहा मैं गली-गली घूम रहा, हेल्थ डायरेक्टर बोले स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार

जागृति स्कृल के पास मोहल्ले में सक्रिय
डेंगू से लोगों के भयभीत होने का फायदा ये कथित तांत्रिक व ओझा उठा रहे हैं। मलेरिया अधिकारी को यह सूचना मिली थी कि छावनी क्षेत्र में झांडफ़ूक तंत्र-मंत्र व मुर्गे के बलि चढ़ाने का गोरखधंधा शुरू हो गया है। लोग ऐसे कथित ओझाओं को बाकायदा अपने घरों में ले जाकर पूजा करवा रहे हैं। छावनी स्थित जागृति स्कूल के पास मोहल्ले में इस तरह की घटना होने की सूचना मिली थी।
टीम के पहुंचने से पहले ही भाग गए तांत्रिक
डॉ. मंडल ने बताया कि बुधवार को उन्होंने फौरन क्षेत्र में टीम को रवाना किया। काफी खोज बीन के बाद कथित तांत्रिक ओझा नहीं मिले। उन्होंने कहा कि इस तरह लोगों को भ्रमित करने वाले अगर पकड़ में आते हैं तो उनके एफआइआर दर्ज कराते। डेंगू एक मच्छरजनित बीमारी है,जो चिकित्सकीय इलाज से ठीक होता है।
भयभीत न हो अस्पताल में कराएं इलाज
तंत्र-मंत्र और ओझाओं के चक्कर में कतई न पड़ें। इससे आप ठगे जाएंगे और इलाज न होने पर आपकी जान भी खतरे में पड़ सकती है। अगर कोई झाड़-फूंक या तंत्र-मंत्र से डेंगू का इलाज करने का दावा करे तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले करें या फौरन पुलिस को सूचना दें। बीमार को इलाज के लिए अस्पताल ले कर जाएं। डेंगू से भयभीत न हों,समय पर इलाज करवाने पर यह बीमारी ठीक हो जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो