scriptबीएसपी में दुर्घटना, आठ झुलसे | BSP accident 8 scorched | Patrika News

बीएसपी में दुर्घटना, आठ झुलसे

locationदुर्गPublished: Apr 05, 2019 06:50:56 pm

Submitted by:

Abdul Salam

बीएसपी के एसएमएस-1 के फर्नेस नंबर 2 में शुक्रवार को दोपहर लगभग 11 बजे लांसिंग के दौरान ट्यून हर्थ फर्नेस-2 में जोरदार धमाका हुआ.

BHILAI

BHILAI

भिलाई . बीएसपी के स्टील मेल्ंिटग शॉप-१ (एसएमएस-1) के फर्नेस नंबर 2 में शुक्रवार को दोपहर लगभग 11 बजे लांसिंग के दौरान ट्यून हर्थ फर्नेस-2 में जोरदार धमाका हुआ। इसके साथ ही लिक्विड मेटल (तरल इस्पात) 20 मीटर दूर तक छिटकर गया। इस धमाके में फर्नेस के सामने की दीवार और छत टूटकर फर्नेस में गिर गई। इससे फर्नेस में मौजूद 250 टन लिक्विड मेटल का नुकसान हुआ है। घटना के बाद फर्नेस को कैपिटल रिपेयर में लेने की तैयारी प्रबंधन ने शुरू कर दी है। सेल चेयरमैन भी थे मौजूद घटना के समय सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी भी संयंत्र के भीतर मौजूद थे। इस वजह से उच्च प्रबंधन के हाथ पैर फूल गए। उच्च प्रबंधन कर्मियों के संबंध में पल-पल की जानकारी विभाग के अधिकारी व चिकित्सक से ले रहे थे। बर्न यूनिट में खास तौर पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया, ताकि कोई भी प्रवेश न कर सके। धमाके से वक्र्स बिल्डिंग हिली बीएसपी के एसएमएस-1 में हुए धमाके की आवाज बहुत तेज थी, इससे करीब 100 मीटर से अधिक दूर पर मौजूद बिल्डिंग हिल गई, जिससे दहशत में कर्मचारी और अधिकारी भवन छोड़कर बाहर की ओर भागे। बेस किचन में बैठे कर्मियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि कैंटीन के भीतर लगा एसी यूनिट तक पूरा हिल गया। कैंटीन में मौजूद कर्मचारी कुछ पल के लिए सोचे कि भूकंप आ गया है, लेकिन बाद में साफ हुआ कि एसएमएस-१ के हादसे की वजह से यह कंपन हुई। 20 मीटर दूर कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी और अधिकारी झुलसे धमाके के साथ लिक्विड मेटल दूर तक छिटका, जिससे 20 मीटर दूर कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मचारी और अधिकारी झुलस गए। जिसमें करमचंद सुमन, कुशल ठेका श्रमिक (59 साल) संजय नारायण राय, सीनियर तकनीशियन (51 साल), सीएच रामकृष्ण राव, सहायक प्रबंधक (47 साल), जी ईश्वर, ऑपरेटिव (46 साल), टीपी हरमुख, ऑपरेटिव (54 साल), एसएम सिंग, सीनियर ऑपरेटिव (43 साल), एसपी दीवान, जूनियर ऑफिसर ( 51 साल) तिलक राम, सीनियर ऑपरेटिव (52 साल) झुलस गए। इनमें से कुछ को कंट्रोल रूम का कांच टूटकर भी चोट लगा। ऑक्सीजन पाइप था लिकेज एसएमएस-1 के कर्मियों के मुताबिक आशंका है कि इस्पात बनाने के दौरान की जाने वाली लांसिंग प्रक्रिया में ऑक्सीजन लांस की जाती है। ऑक्सीजन को.पाइपनुमा उपकरण से जिसे लांस कहते हैं, फर्नेस के हॉट मेटल में डाला जाता है। इस पाइप को ठंडा रखने पानी का सहारा लेते हैं। इस पाइप में लिकेज था, लिकेज वाले जगह से पानी भीतर फर्नेस में मौजूद लिक्विड मेटल में पहुंचा। मेटल में पानी गिरते ही जोर का धमाका हुआ। स्पेयर पार्टस की कमी एक्सपांश के बाद एसएमएस-१ को बंद किया जाना है। इस वजह से कंपनी इसके स्पेयर की पर्चेसिंग पर अघोषित रोक लगा रखी है। जिसके कारण जुगाड़ करके काम किया जा रहा है। तबादले से महाप्रबंधक एमपी सिंह ने कहा था कि स्पेयर पाट्स की कमी के कारण इसे बंद कर देना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो