scriptCG CRIME NEWS: छोटी सी बात पर हुआ विवाद, दर्जनभर लोगों ने किया चाकू से वार, युवक की हुई मौत… | Patrika News
दुर्ग

CG CRIME NEWS: छोटी सी बात पर हुआ विवाद, दर्जनभर लोगों ने किया चाकू से वार, युवक की हुई मौत…

Durg News : जिले में छोटी से बात को लेकर आपस में युवक भिड़े हैं। उसमें किसी ने चाकू मार दिया। इलाज के बीच एक युवक की मौैत हो गई। मामले में प्रकरण दर्ज कर संदेहियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

दुर्गAug 14, 2024 / 12:44 pm

चंदू निर्मलकर

crime news durg news latest news chhattisgarhnews
Durg News : जिले के पद्मनाभपुर चौकी अंतर्गत बीती रात 12 युवकों ने हमलाकर शुभम बंदे की हत्या कर दी। पुलिस मामले में जांच कर 12 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पद्मनाभपुर टीआई अंबर भरद्वाज ने बताया कि सोमवार रात बोरसी भाठा निवासी शुभम बंदे (19 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ चौक पर खड़ा था। उसी समय अमन बाइक से निकला। शुभम ने अमन को रोक लिया। कहने लगा कि इतनी रात को कहा से आ रहा है। अमन ने गुस्से में कुछ बोल दिया। इसी छोटी सी बात पर दोनों में विवाद हो गया। शुभम ने अमन पर थप्पड़ जड़ दिया। लड़ाई ने तूल पकड़ लिया।

दर्जनभर दोस्तों को लेकर चौक पहुंचा अमन

टीआई ने बताया कि अमन अपने घर सुभाष नगर पहुंचा। अपने दोस्त रवि को बढ़ा-चढ़ा कर जानकारी दी। रवि आग बबूला हो गया। अमन और रवि एक दर्जन से अधिक दोस्तों को लेकर चौक पहुंचे। शुभम वहीं खड़ा मिल गया। उसे घेर कर विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ता देख शुभम के दोस्त निकल लिए। शुभम को अकेला पाकर आरोपी अमन, रवि और 9 अन्य ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी।

चाकू से किया दर्जन बार वार

चाकू निकाले और शुभम के पीठ पर ताबड़तोड़ आधा दर्जन बार प्रहार कर डाले। उसे घायल देख मौके से सभी भाग गए। पुलिस को इस घटना की जैसे ही सूचना मिली पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। डायल-112 की मदद से शुभम को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। तत्काल उसे वहां से बीएम शाह अस्पताल ले गए। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Hindi News/ Durg / CG CRIME NEWS: छोटी सी बात पर हुआ विवाद, दर्जनभर लोगों ने किया चाकू से वार, युवक की हुई मौत…

ट्रेंडिंग वीडियो