दर्जनभर दोस्तों को लेकर चौक पहुंचा अमन
टीआई ने बताया कि अमन अपने घर सुभाष नगर पहुंचा। अपने दोस्त रवि को बढ़ा-चढ़ा कर जानकारी दी। रवि आग बबूला हो गया। अमन और रवि एक दर्जन से अधिक दोस्तों को लेकर चौक पहुंचे। शुभम वहीं खड़ा मिल गया। उसे घेर कर विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ता देख शुभम के दोस्त निकल लिए। शुभम को अकेला पाकर आरोपी अमन, रवि और 9 अन्य ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी।
चाकू से किया दर्जन बार वार
चाकू निकाले और शुभम के पीठ पर ताबड़तोड़ आधा दर्जन बार प्रहार कर डाले। उसे घायल देख मौके से सभी भाग गए। पुलिस को इस घटना की जैसे ही सूचना मिली पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। डायल-112 की मदद से शुभम को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। तत्काल उसे वहां से बीएम शाह अस्पताल ले गए। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।