scriptछत्तीसगढ़ के इस जिले में पटवारियों का थोक में तबादला, 90 का हल्का बदला, लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर ने जारी किया आदेश | Collector transferred 90 patwaris in Durg district | Patrika News
दुर्ग

छत्तीसगढ़ के इस जिले में पटवारियों का थोक में तबादला, 90 का हल्का बदला, लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 90 पटवारियों को कलेक्टर ने थोक में तबादला कर दिया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कलेक्टर ने यह फैसला लिया है। प्र

दुर्गJan 20, 2022 / 09:35 am

Dakshi Sahu

छत्तीसगढ़ के इस जिले में पटवारियों का थोक में तबादला, 90 का हल्का बदला, लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ के इस जिले में पटवारियों का थोक में तबादला, 90 का हल्का बदला, लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर ने जारी किया आदेश

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 90 पटवारियों को कलेक्टर ने थोक में तबादला कर दिया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कलेक्टर ने यह फैसला लिया है। प्रशासनिक कसावट लाने के उद्देश्य से कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने यह निर्देश अनुविभागीय अधिकारियों को दिए थे। इस संबंध में पाटन अनुविभाग में 34, दुर्ग अनुविभाग में 27 और धमधा अनुविभाग में 29 पटवारियों का हल्का बदला गया है। प्रशासनिक कसावट लाने कलेक्टर डॉ. भुरे ने बीते दिनों सभी तहसीलों में राजस्व कार्यों की स्थिति का निरीक्षण कर समीक्षा की थी। यहां उन्होंने लंबित प्रकरण और लोगों के आवेदनों के निराकरण की स्थिति भी देखी। इसके बाद उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया था कि हल्कों के कार्यों की भी समीक्षा करें।
सीएम ने कहा था प्रशासनिक कार्यों में लाएं कसावट
कलेक्टर ने प्रशासन के सुचारू संचालन के दृष्टिकोण से उचित व्यवस्था के लिए निरंतर कार्रवाई करते रहें। बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों के राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण पर अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसके अनुरूप दुर्ग जिले में लगातार प्रकरणों के निराकरण की मानिटरिंग की जा रही है। इधर पटवारियों का हल्का बदला जाने के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। पटवारियों को समय सीमा में प्रकरणों के निराकरण करने की हिदायत दी गई है।
विकास कार्यों में लेटलतीफी पर इंजीनियर का गोलमोल जवाब
नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। विकास कार्यों में लेटलतीफी से नाराज महापौर ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि जनता को मिलने वाली सुविधाओं में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। अधिकारी फील्ड में पहुंचे और समय सीमा में कार्य पूर्ण कराएं। जोन 3 मदर टेरेसा नगर एवं जोन 4 खुर्सीपार में स्वीकृति प्राप्त, प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों की समीक्षा बकी। दोनों जोन के जोन आयुक्त, सहायक अभियंता एवं उप अभियंताओं से हर कार्य को लेकर महापौर पाल ने सीधे सवाल करते हुए निर्माण कार्य की स्थिति की जानकारी मांगी।
गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किए गए व शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित सभी कार्यो को गुणवत्तापूर्ण पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान स्वीकृति मिलने के बाद भी अप्रारंभ कार्यों व कई स्थानों पर कार्य में तय सीमा बीत जाने के बाद लेटलतीफी होने की जानकारी का जवाब कार्यपालन अभियंता द्वारा गोलमोल देने पर महापौर ने दो टूक कहा कि फील्ड में जाकर काम करवाएं और प्रगति रिपोर्ट दें। फील्ड में कार्य के स्तर में सुधार लाएं। उन्होंने स्कूल, शौचालय, आंगनबाड़ी जैसे जनसुविधा वाले कार्यों को तय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में सभापति गिरवर बंटी साहू, एमआईसी सदस्य एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एकांश बंछोर, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, जोन आयुक्त येशा लहरे एवं अमिताभ शर्मा, अभियंता डीके वर्मा, संजय बागड़े तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Home / Durg / छत्तीसगढ़ के इस जिले में पटवारियों का थोक में तबादला, 90 का हल्का बदला, लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर ने जारी किया आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो