scriptChhattisgarh Election : हंसी-खुशी चुनाव चिन्ह लेकर दो निर्दलीय घर गए, दूसरे दिन पता चला चिन्ह बदल गया | Complaint of disturbances in election symbol allocation | Patrika News

Chhattisgarh Election : हंसी-खुशी चुनाव चिन्ह लेकर दो निर्दलीय घर गए, दूसरे दिन पता चला चिन्ह बदल गया

locationदुर्गPublished: Nov 06, 2018 10:24:52 pm

विधानसभा चुनाव के लिए प्रतीक चिन्ह आवंटन में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। अफसरों ने चुनाव चिन्ह का आवंटन कर प्रमाण पत्र जारी करने के बाद दूसरे दिन दो निर्दलीय प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह बदल दिया।

#cgelection2018

CG Assembly Election : हंसी-खुशी चुनाव चिन्ह लेकर दो निर्दलीय घर गए, दूसरे दिन पता चला चिन्ह बदल गया

दुर्ग. विधानसभा चुनाव के लिए प्रतीक चिन्ह आवंटन में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। अफसरों ने चुनाव चिन्ह का आवंटन कर प्रमाण पत्र जारी करने के बाद दूसरे दिन दो निर्दलीय प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह बदल दिया। दोनों निर्दलीय प्रत्याशी वैशाली नगर विधानसभा के हैं। एक निर्दलीय प्रत्याशी जॉनिसार अख्तर ने इस पर आपत्ति की है। उन्हें पहले दो पत्ती चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया था। दूसरे दिन उसे एसी (एयरकंडीशनर) चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया। मतदान पत्रक में एसी चुनाव चिन्ह छापा गया है। जानीसार ने इस पर आपत्ति की और रिटर्निंग अफसर द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी दिखाया जिसमें दो पत्ती आंवटित किया गया है।
दो विधानसभा से लड़ रहे चुनाव
जॉनिसार अख्तर वैशाली नगर के साथ भिलाई नगर से भी चुनाव लड़ रहे हैं। वैशाली नगर में निर्दलीय और भिलाई नगर में वे राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं। भिलाई नगर विधानसभा में उन्हें बल्ला चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
सीढ़ी को बदल दिया गैस सिलेंडर में
वैशाली नगर के ही एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी राजकिशोर गुप्ता का भी चुनाव चिन्ह सीढ़ी के बदलकर गैस सिलेंडर कर दिया गया है। आवंटन के दूसरे दिन चुनाव चिन्ह क्यों बदला गया इस बारे में अफसर कुछ कहने से बच रहे हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर ने नहीं उठाया फोन
इस मामले में वैशाली नगर के रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलक्टर केएल चौहान से भी बात कर वस्तुस्थिति को जानने का प्रयास किया गया। इसके लिए उनके मोबाइल 94252४४०९७ पर फोन भी किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
संबंधित आरओ ही बता सकते हैं

एडीएम दुर्ग संजय अग्रवाल ने कहा कि चुनाव चिन्ह आवंटन कई बातों को ध्यान में रखकर करना होता है। ऐसा होना नहीं चाहिए, लेकिन बिना दस्तावेजों की जांच के कुछ भी कह पाना मुश्किल है। संबंधित आरओ ही इस संबंध में बेहतर बता पाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो