scriptगंदे टंकी का पानी पिलाना मिष्ठान भंडार के संचालक को पड़ा भारी, ग्राहक ने की कलेक्टर से शिकायत, जांच टीम ने लगाया जुर्माना | Corporation imposes fine on sweeteners in Durg municipal corporation | Patrika News

गंदे टंकी का पानी पिलाना मिष्ठान भंडार के संचालक को पड़ा भारी, ग्राहक ने की कलेक्टर से शिकायत, जांच टीम ने लगाया जुर्माना

locationदुर्गPublished: Oct 22, 2020 10:11:12 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

अफसरों ने मिष्ठान भंडार की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर 5000 रुपए जुर्माना लगाया। इसके साथ ही मिष्ठान्न भंडार के संचालक को दुकान में सफाई करने के निर्देश दिए गए।

गंदे टंकी का पानी पिलाना मिष्ठान भंडार के संचालक को पड़ा भारी, ग्राहक ने की कलेक्टर से शिकायत, जांच टीम ने लगाया जुर्माना

गंदे टंकी का पानी पिलाना मिष्ठान भंडार के संचालक को पड़ा भारी, ग्राहक ने की कलेक्टर से शिकायत, जांच टीम ने लगाया जुर्माना

दुर्ग. शहर के इंदिरा मार्केट स्थित अग्रवाल मिष्ठान्न भंडार में ग्राहकों को गंदे टंकी का पानी पिलाए जाने पर किसी ग्राहक ने इसकी शिकायत कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे से की। इसके बाद हरकत में आए अफसरों ने मिष्ठान भंडार की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर 5000 रुपए जुर्माना लगाया। इसके साथ ही मिष्ठान्न भंडार के संचालक को दुकान में सफाई करने के निर्देश दिए गए। शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी चल रही है। जिसके तहत नगर निगम द्वारा व्यापक स्तर पर साफ-सफाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लोगों को भी गंदगी और कचरा फैलाने वालों की सूचना देने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें
दुर्ग निगम में अफसर राज, बिना डायवर्सन व्यवसायिक कॉम्पलेक्स बनाने का परमिशन, तन गई दो की जगह छह मंजिला बिल्डिंग
….

कलेक्टर से की थी फोन पर शिकायत
इसी तारतम्य में किसी व्यक्ति ने दुर्ग कलेक्टर के मोबाइल पर शिकायत कर बताया कि अग्रवाल मिष्ठान भंडार पूरा गंदगी से भरा हुआ है। छत के ऊपर पानी टंकी बनाया गया है जो कई महीनों से साफ नहीं किया गया है और गंदगी से अटा है। दुकान संचालक द्वारा उसी टंकी का पानी लोगों को पिलाया जा रहा है। दुकान के बोर से भी गंदा पानी आ रहा है। दुकान संचालक ने काम्पलेक्स के बरामदे में कब्जा कर रखा है। साइकिल स्टैण्ड में बने दुकान में भी अवैध तरीके से ताला लगाकर रखा हैं। शिकायतकर्ता ने निगम के अधिकारियों की मिलीभगत को लेकर भी शिकायत की थी। इस पर निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन ने स्वास्थ्य अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जांच में सभी शिकायतें सही पाई गई। इस पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई।
कचरा फेंकने पर वसूला जुर्माना
दुर्ग के सिकोला भाठा वार्ड 14 में दुखिया बाई जोशी से सब्जी बाजार में दुकान का कचरा सड़क पर डालने पर धमधा रोड में तुलसी प्रसाद शर्मा द्वारा नाली के ऊपर घर का सामान रखकर नाली बाधित करने पर 500 -500 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार गया नगर में लखन गुप्ता, प्रवेश आटो सर्विस और शंकर लाल सेन द्वारा कचरा बाहर फेके जाने पर 100-100 रुपए जुर्माना लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो