scriptछत्तीसगढ़ के इस युवा छात्र को NSS के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजेंगे राष्ट्रपति, किया ऐसा काम देशभर में सराही जा रही उपलब्धि | CSVTU student Amardeep will get NSS award 2019 | Patrika News

छत्तीसगढ़ के इस युवा छात्र को NSS के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजेंगे राष्ट्रपति, किया ऐसा काम देशभर में सराही जा रही उपलब्धि

locationदुर्गPublished: Sep 23, 2019 02:54:41 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

CSVTU Bhilai के छात्र सिमरदीप सिंह स्याल को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे। यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ के किसी छात्र को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) NSS के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ने नवाजा जाएगा।

छत्तीसगढ़ के इस युवा छात्र को NSS के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजेंगे राष्ट्रपति, किया ऐसा काम देशभर में सराही जा रही उपलब्धि

छत्तीसगढ़ के इस युवा छात्र को NSS के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजेंगे राष्ट्रपति, किया ऐसा काम देशभर में सराही जा रही उपलब्धि

भिलाई . छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) के छात्र सिमरदीप सिंह स्याल को राष्ट्रपति (President of India)सम्मानित करेंगे। सीएसवीटीयू के इतिहास में यह पहली बार है जब राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) NSS के लिए किसी छात्र को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ने नवाजा जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें 24 सितंबर को दिया जाएगा।
दिल्ली रवाना हुए सिमरदीप
पुरस्कार लेने सिमरदीप दिल्ली रवाना हो चुके हैं। सिमरदीप शंकराचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के छात्र रह चुके हैं। उन्होंने एनएसएस (NSS Chhattisgarh) की उपलब्धियों को गिनाते हुए इस अवॉर्ड के लिए सीएसवीटीयू के माध्यम से भारत सरकार को आवेदन भेजा था।
तीस स्वयं सेवकों को दिया जाएगा अवार्ड
केंद्र हर साल 30 स्वयं सेवकों को इस सम्मान से नवाजता है। 24 सितंबर को एनएसएस डे मनाया जाता है। इसी दिन यह सम्मान दिया जाता है। अपने छात्र की इस कामयाबी पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एमके वर्मा, समकुलपति डॉ. मनोज कुलश्रेष्ठ, कुलसचिव डॉ. केके वर्मा और एनएसएस समन्वयक डॉ. एसआर ठाकुर ने बधाई दी है।
भोपाल में लगेगा प्री-आरडीसी कैंप
चयनित सभी स्वयंसेवकों को अब भोपाल में होने वाले प्री आरडीसी कैंप में 10 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सफल होने के बाद दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर राजपथ पर परेड करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो