छत्तीसगढ़ दुर्ग शहर की जूही व्यास ने मिसेज इंडिया का किताब जीता । मुंबई में हुए आईएनसी मिसेज इंडिया कंपटीशन में उन्होंने ये ख़िताब जीता । कुछ दिनों में जूही अमेरिका में होने वाले कंपटीशन में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी ।
दुर्ग
Published: June 19, 2022 04:36:19 pm
दुर्ग। छत्तीसगढ़ दुर्ग की रहने वाली जूही व्यास ने मिसेज इंडिया के ख़िताब में अपना नाम दर्ज किया। जूही दुर्ग की एक उच्च मध्यमवर्ग परिवार से है और उन्होंने अपनी पढ़ाई कंप्यूटर साइंस में पूरी की और कुछ समय तक उन्होंने ने कई कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम भी किया। फिर कुछ समय बाद उन्होंने अपनी मां का बिजनेस संभाला और दुर्ग शहर में अपना एक फेमस सलून संभाल रही है। जूही मानती है की औरत सिर्फ घर के कामों के लिए नही बनी है बल्कि औरत में मल्टीटास्किंग की खूबी होती है इसी बात को ध्यान में रख कर जूही ने अपना परिवार संभालते हुए इस कंपटीशन की तयारी की और विजेता रही । बीते लॉकडाउन में उन्होंने ने इस कंपटीशन के बारे में जाना और जब सब बंद था तब उस खाली समय में इसकी तयारी की जूही ने बताया कि उन्होंने ने कोरोना काल में हुए लॉकडाउन में जब सारे एक्टिविटीज बंद थी, तब उन्होंने कंपटीशन की तयारी की और अपने आप को अपग्रेड करने के लिए फिर मुंबई जा कर एकेडमी से कोर्स किया।
ससुराल और पति ने किया पूरा सपोर्ट
जूही ने ये भी बताया कि उनके पति शांतनु व्यास ने उन्हे इस कंपटीशन के लिए काफी मोटिवेट किया साथ ही उनकी सास डॉ सविता व्यास जो की एक गाइनाकोलॉजिस्ट है उन्होंने भी जूही को इस प्रतियोगिता के लिए काफी प्रोत्साहन बढ़ाया। जूही ने ये भी बताया कि पति के साथ घर वालो और ससुराल का सपोर्ट भी होना बहुत जरूरी था। उनके परिवार के सभी लोग काफी ब्रॉड माइंडेड हैं। घर वालो ने ये भी बताया कि मिस इंडिया में किस तरह के कपड़े पहने जाते हैं और किस तरीके के सवाल पूछे जाते है । इस फील्ड में अक्सर सिंगल लोग आते है जब की इस कंपटीशन में शादीशुदा लोग को भी आना चाहिए । मैं बतौर शादीशुदा ये जानती हूँ की किस तरह के चैलेंजेस हमें वहां फेस करने पड़ते है। इस फील्ड में आने के लिए महिलाओं को घर और ससुराल वालों के साथ खुद का भी सोच बदलना पड़ेगा। मल्टीटास्किंग औरत के खून में ही होती है बस पहचानने की जरूरत है।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें