scriptछत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लेकर भाजपा ने खोला लॉकडाउन में मोर्चा, सांसद, विधायक बैठे धरने पर | Demand for complete liquor ban in Chhattisgarh, BJP leaders protest | Patrika News

छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लेकर भाजपा ने खोला लॉकडाउन में मोर्चा, सांसद, विधायक बैठे धरने पर

locationदुर्गPublished: May 12, 2020 06:04:51 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं ने पूर्ण शराबबंदी की मांग लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। (Chhattisgarh bhartiya janta party)

छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लेकर भाजपा ने खोला लॉकडाउन में मोर्चा, सांसद, विधायक बैठे धरने पर

छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लेकर भाजपा ने खोला लॉकडाउन में मोर्चा, सांसद, विधायक बैठे धरने पर

दुर्ग. कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं ने पूर्ण शराबबंदी की मांग लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा नेता प्रदेश में लॉकडाउन के बीच शराब दुकान खुलने से खासे नाराज थे। इसी बीच राज्य सरकार को पूर्ण शराबबंदी का वादा याद दिलाने मंगलवार को दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा नेता, सांसद, विधायक और कार्यकर्ता पूर्ण शराबबंदी और वादा खिलाफी की तख्ती लेकर अपने-अपने घरों में धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर किया प्रदर्शन
राज्य में पूर्ण शराब बंदी, किसानों को दो साल का बोनस और मजदूरों की समस्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल सहित सभी नेता, विधायक अपने-अपने निवास पर दोपहर 3 से 5 बजे तक राज्य सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे। वहीं दुर्ग सांसद विजय बघेल और राज्यसभा सांसद डॉ. सरोज पांडेय भी अपने निवास में धरने में बैठकर प्रदर्शन किया। राज्य सरकार को उनका वादा याद दिलया।
छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लेकर भाजपा ने खोला लॉकडाउन में मोर्चा, सांसद, विधायक बैठे धरने पर
वैशाली नगर विधायक अपने निवास पर बैठे धरने पर
भाजपा के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में नेता अपने-अपने निवास में धरने पर बैठ गए हैं। इसी कड़ी में दुर्ग जिले में वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन भी अपने निवास में पूर्ण शराबबंदी की मांग की तख्ती लेकर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा भूपेश सरकार ने शराब बंदी का वादा लोगों से किया था अब वे खुद मुकर गए हैं।
भाजपा पार्षद गिरफ्तार
भिलाई नगर निगम के भाजपा पार्षद ने लॉकडाउन में सीमेंट कारोबारी से जमकर मारपीट की। जिसके बाद रायपुर पुलिस ने आरोपी पार्षद को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा ने सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीती रात जमकर हंगामा किया था। कालोनी में रहने वाले सीमेंट कारोबारी से मारपीट की थी। पार्षद की हरकत देखकर कालोनीवासियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। रायपुर के विधानसभा थाने में दर्ज हुए एफआईआर में पुलिस ने पार्षद के खिलाफ धारा 452,294,323,506,327,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो