गौठानों में जैम, जेली, कैचअप यूनिट
बैठक में गौठानों में आजीविकामूलक गतिविधियों को भी विस्तारित करने के लिए प्रस्ताव रखे गए। इनमें गौठान में गुलाब अर्क, तुलसी अर्क, गौमूत्र अर्क आदि निर्माण कार्य करने का प्रस्ताव रखा गया। गोबर से निर्मित धूप अगरबत्ती, धूप स्टैंड आदि के प्रस्ताव भी रखे गए। जैम, जैली, केचअप निर्माण के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट का भी प्रस्ताव रखा गया।
कुपोषित बच्चों के लिए 1 करोड़
डीएमएफ की बैठक में सुपोषण के लक्ष्य को लेकर कुपोषित बच्चों एवं शिशुवती माताओं को आंगनबाड़ी में गर्म भोजन देने का प्रस्ताव रखा गया। इसके लिए एक करोड़ 8 लाख रुपए खर्च करने का निर्णय किया गया। 25 खनन प्रभावित विद्यालयों में टीएमएल लैब स्थापित किए जाएंगे। 92 गांवों के प्राइमरी स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर किया जाएगा।