scriptरियायत मिलते ही लापरवाही, लॉकडाउन में होम डिलीवरी के बहाने दुकान खोलकर किराना सामान की बिक्री, 4 दुकानदारों पर जुर्माना | Durg Corporation fined shopkeepers selling goods at higher prices | Patrika News

रियायत मिलते ही लापरवाही, लॉकडाउन में होम डिलीवरी के बहाने दुकान खोलकर किराना सामान की बिक्री, 4 दुकानदारों पर जुर्माना

locationदुर्गPublished: Apr 22, 2021 12:57:40 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

Coronavirus lockdown in Durg: किराना दुकान संचालकों द्वारा पिछले दरवाजे से सामान उपलब्ध करवाकर ग्राहकों से मोटी रकम वसूल की जा रही है। निगम प्रशासन के पास भी इसी तरह की लगातार शिकायत मिल रही थी।

रियायत मिलते ही लापरवाही, लॉकडाउन में होम डिलीवरी के बहाने दुकान खोलकर किराना सामान की बिक्री, 4 दुकानदारों पर जुर्माना

रियायत मिलते ही लापरवाही, लॉकडाउन में होम डिलीवरी के बहाने दुकान खोलकर किराना सामान की बिक्री, 4 दुकानदारों पर जुर्माना

दुर्ग. लॉकडाउन में लोगों की समस्याओं को देखते हुए जिले में किराना व्यापारियों को होम डिलीवरी के माध्यम से सामानों की सप्लाई की छूट देने पर विचार चल रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टरों को इस संबंध में निर्देश दिया है। इस बीच इस संभावित छूट के बहाने लापरवाही भी शुरू हो गई है। नगर निगम के अमले ने बुधवार को इसी छूट के बहाने दुकानों की शटर खोलकर सामानों की बिक्री करने वाले चार दुकानदारों को पकड़ा। चारों दुकानदारों की दुकानें बंद करवाकर जुर्माना वसूल किया गया।
दुकान संचालक उठा रहे मौके का फायदा
जिले में 6 अपै्रल से लॉकडाउन है। इससे अब लोगों के घरों में उपयोगी सामानों की कमी होने लगी है। इसका फायदा उठाकर कुछ किराना दुकान संचालकों द्वारा पिछले दरवाजे से सामान उपलब्ध करवाकर ग्राहकों से मोटी रकम वसूल की जा रही है। निगम प्रशासन के पास भी इसी तरह की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसे देखते हुए निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने निगम के आधा दर्जन कर्मचारियों की टीम बनाकर ऐसे दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस टीम ने बुधवार को अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। दुकान संचालकों को दोबारा दुकान नहीं खोलने की चेतावनी भी दी गई।
रियायत मिलते ही लापरवाही, लॉकडाउन में होम डिलीवरी के बहाने दुकान खोलकर किराना सामान की बिक्री, 4 दुकानदारों पर जुर्माना
इनके खिलाफ की गई कार्रवाई
0 ताराचंद साहू किराना व्यापारी हटरी बाजार – 2 हजार रुपए
0 विनय चंद किराना दुकान संचालक हटरी बाजार – 2 हजार रुपए
0 विजय जैन किराना व्यापारी अनाज लाइन – 2 हजार 500 रुपए
0 लालचंद जैन किराना व्यापारी मोती पारा – 2 हजार 500 रुपए
डायग्नोस्टिक सेंटर पर 5 हजार जुर्माना
जांच के दौरान नया बस स्टैंड स्थित श्री डायग्नोस्टिक सेंटर में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने की पुष्टि हुई। इस पर सेंटर के संचालक पर 5 हज़ार अर्थदंड लगाया गया। संचालक को सोशल डिस्टेसिंग के पालन के साथ लोगों को सुविधा मुहैय्या कराने की समझाइश दी गई। इस दौरान सेंटर में पहुंचे लोगों को भी समझाइश दी गई।
इन लापरवाहियों पर भी सख्ती जरूरी सब्जी व्यापारी लगाने लगे पसरा
इधर सब्जी व्यवसायियों को लॉकडाउन के बीच फेरी लगाकर फल व सब्जी विक्रय की छूट दी गई है। इसे लेकर भी लापरवाही शुरू हो गई है। बुधवार की सुबह सतरूपा शीतला मार्केट के आसपास दर्जनभर से ज्यादा सब्जी पसरा लगा लिया गया था। इसी तरह की शिकायत शहर के कई हिस्सों से आ रही है। अधिकतर इलाकों में फेरी के बजाए एक जगह ठेले पर खड़े होकर सामान बेचे जा रहे हैं।
मार्निंग वॉक वाले नहीं दे रहे ध्यान
लॉकडाउन में मार्निंग वॉक पर बंदिश लगाई गई है, लेकिन इसका जमकर उल्लंघन चल रहा है। बड़ी संख्या में लोग मार्निंग वॉक के लिए निकल रहे हैं। सिविल लाइन इलाके के अलावा गौरव पथ, जीई रोड, बघेरा कोटनी रोड, बोरसी धनोरा रोड पर रोज बड़ी संख्या में लोग माॢनंग वॉक के लिए निकल रहे हैं। इस दौरान अधिकतर लोगसमूह में मार्निंग वॉक कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो