scriptहवनकुंड में नारियल अर्पित कर बाबा रामदेव से लिया आशीर्वाद | Durg: Havan Kund pay coconut blessing from Baba Ramdev | Patrika News

हवनकुंड में नारियल अर्पित कर बाबा रामदेव से लिया आशीर्वाद

locationदुर्गPublished: Sep 13, 2016 07:15:00 pm

पुलगंाव नाला नवकार परिसर स्थित बाबा रामदेव दरबार में 10 दिवसीय भादवा
मेला का आयोजन किया गया। दर्शन के लिए
श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

Havan Kund pay coconut blessing from Baba Ramdev

Havan Kund pay coconut blessing from Baba Ramdev

दुर्ग. पुलगंाव नाला नवकार परिसर स्थित बाबा रामदेव दरबार में 10 दिवसीय भादवा मेला का आयोजन किया गया। इसमें भक्तमाता शांतादेवी बापजी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मेला के अंतिम दिन सोमवार को सुबह से दरबार में बाबा रामदेव के भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा।

सुख-समृद्धि की कामना

मेला में श्रद्धालुओं ने नाच-गाकर अपनी आस्था प्रगट की। इसके बाद श्रद्धालुओं ने मनोकामना हवनकुंड में नारियल अर्पित कर बाबा रामदेव से अपनी मनोकामना पूर्ण करने फरियाद लगाई और महाप्रसादी ग्रहण किया। विधायक अरूण वोरा, कांग्रेस अध्यक्ष आरएन वर्मा, निगम सभापति राजकुमार नारायणी, नीलू ठाकुर सहित पार्षदों ने भी भक्तमाता शांतादेवी बापजी से आर्शीवाद लिया और शहर की सुख-समृद्धि के लिए कामना की।

10 दिवसीय भादवा मेला

इस 10 दिवसीय भादवा मेला के दौरान दरबार प्रतिदिन जम्मा-जागरण और भजन कीर्तन चलता रहा। भादवा मेला के आयोजक समिति के प्रमुख रमेश कुमार जैन, मनीष जैन, पायल जैन, संतोष राजपुरोहित, महावीर बाफना, गौरव बजाज, संतोष छाजेड़, प्रवीण पींचा, जितेन्द्र पारख सहित अन्य उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो