script

Big Breaking: हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट से तीन प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस, चुनावी मैदान में बचे 22 उम्मीदवार

locationदुर्गPublished: Apr 08, 2019 03:49:19 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से 3 लोगों ने सोमवार को नामांकन वापस ले लिया। नाम वापस लेने वालों में राकेश यादव, अली अहमद, व स्वतंत्र तिवारी शामिल हैं ।

patrika

हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट से तीन प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस, चुनावी मैदान में बचे 22 उम्मीदवार

दुर्ग. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से 3 लोगों ने सोमवार को नामांकन वापस ले लिया। नाम वापस लेने वालों में राकेश यादव, अली अहमद, व स्वतंत्र तिवारी शामिल हैं । स्वतंत्र तिवारी ने तीन घड़े में सिक्का भरकर नामांकन दाखिल किया था। हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट पर केवल 22 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। थोड़ी देर बाद बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है।
आज था नाम वापसी का आखिरी दिन
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थी जो अब चुनाव मैदान से हटना चाहते हैं वे 8 अप्रैल की दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकते थे। आखिरी दिन कुल तीन लोगों ने नाम वापस लिया।
दिए जाएंगे चुनाव चिन्ह
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उनके अधिकृत चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशियों को उनकी प्राथमिकता के अनुसार चिन्ह आवंटित किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 22 अभ्यर्थी बचे हैं।
नामांकन पत्रों की जांच में 2 अभ्यर्थी बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दीपक कुमार चंद्राकर और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मनहरणसिंह ठाकुर का नामांकन निरस्त हुआ था। चुनाव में अभ्यर्थियों की मौजूदा संख्या से इस बार दो इवीएम (बैलेट यूनिट) की जरुरत पड़ सकती है। एक बैलेट यूनिट में नोटा को छोड़कर अधिकतम 15 प्रत्याशियों के नाम दर्ज किए जा सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो