scriptलॉक डाउन के बीच सब्जी मार्केट में लगी भीड़, संक्रमण से बचाने निगम ने इन बाजारों को किया खाली मैदान में शिफ्ट | Durg Municipal Corporation shifted vegetable markets to ground | Patrika News

लॉक डाउन के बीच सब्जी मार्केट में लगी भीड़, संक्रमण से बचाने निगम ने इन बाजारों को किया खाली मैदान में शिफ्ट

locationदुर्गPublished: Mar 27, 2020 01:44:23 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

इंदिरा मार्केट और हटरी बाजार शुक्रवार यानि आज से से पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सब्जियों की खरीदी बिक्री करने वालों की ज्यादा भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। (Durg Municipal corporation)

लॉक डाउन के बीच सब्जी मार्केट में लगी भीड़, संक्रमण से बचाने निगम ने इन बाजारों को किया खाली मैदान में शिफ्ट

लॉक डाउन के बीच सब्जी मार्केट में लगी भीड़, संक्रमण से बचाने निगम ने इन बाजारों को किया खाली मैदान में शिफ्ट

दुर्ग. इंदिरा मार्केट और हटरी बाजार शुक्रवार यानि आज से से पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सब्जियों की खरीदी बिक्री करने वालों की ज्यादा भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसकी जगह पर नवीन स्कूल मैदान में सब्जी बाजार लगाई गई है। यहां निगम प्रशासन द्वारा विक्रेताओं को 3-3 मीटर की दूरी पर जगह दिया गया है। खरीदारों के लिए 1-1 मीटर की दूरी पर मार्किंग की गई है। खरीदी-बिक्री के दौरान अनावश्यक भीड़ न हो इसकी भी निगरानी की जा रही है। दुर्ग के अलावा भिलाई के सुपेला सब्जी मंडी को संजय नगर तालाब के पास खाली मैदान में शिफ्ट किया गया है। यहां आज सब्जी व्यापारियों ने मार्किंग के बाद अपनी दुकानें लगाई। (Coronavirus in chhattisgarh)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो