scriptपुलिस का सूचना तंत्र नाकाम, गैंगस्टर के गुर्गों को पकडऩे इनाम से चलेगा काम | Durg Police announces reward | Patrika News

पुलिस का सूचना तंत्र नाकाम, गैंगस्टर के गुर्गों को पकडऩे इनाम से चलेगा काम

locationदुर्गPublished: Jul 29, 2018 10:58:57 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

सुराग बताने वालों के लिए पुलिस ने इनाम की घोषणा की है। शैलेष पर 10 हजार और सोहन के लिए 5 हजार रुपए इनाम रखा गया है।

patrika

पुलिस का सूचना तंत्र नाकाम, गैंगस्टर के गुर्गों को पकडऩे इनाम से चलेगा काम

दुर्ग. पुलिस अब तक गैंगस्टर तपन सरकार के 14 गुर्गों को पकड़ चुकी है। दो और शैलेश तिवारी व सोहन जैन की तलाश है। दोनों का पकड़वाने या सुराग बताने वालों के लिए पुलिस ने इनाम की घोषणा की है। शैलेष पर 10 हजार और सोहन के लिए 5 हजार रुपए इनाम रखा गया है।
तपन को गैंग को ध्वस्त करना उद्देश्य
एसएसपी डॉ. संजीव शुक्ला का कहना है कि इसका एक ही उ²ेश्य है तपन के गैंग को ध्वस्त करना है। इसलिए एक के बाद तपन के गुर्गे व उससे किसी भी प्रकार से ताुल्लक रखने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है। तपन के इशारे पर दबंगई दिखाता था। लोगों को धमकी देकर वसूली करता था। जेल में बंद तपन को पैसे उपलब्ध कराता था।
करोड़ों डकार गए
तपन को जेल में मोबाइल सिम मुहैया कराता था। सिम खरीदने के लिए हेमंत साहू को प्रताडि़त कर जान से मारने की धमकी दी थी। चिटफंड कंपनी से करोड़ों डकार कर भागने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में असफल पुलिस ने अब उनका सुराग देने वालों के लिए इनाम की घोषणा की है।
यह भी हैं फरार
सुविधा फार्मिंग चिटफंड कंपनी के संचालक राजेन्द्र करण राजपूत और विनोद शंखवार पर ५-५ हजार का इनाम रखा है। इसी तरह एचबीएन चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर हरमिंदर सिंह सरण, मंजीत कौर और जसवीर कौर भी फरार हैं। पुलिस इन पर २-२ हजार रुपए का इनाम रखा है।
पांच हजार दिया जाएगा ईनाम
न्यू दिल्ली एचबीएन चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर हरमिंदर, मंजीत और जसवीर पर अपराध दर्ज है। अपहरण के आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने इनाम की घोषणा की है। आरोपी लक्की सरदार १४ वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर फरार हो गया है। एसएसपी डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा है कि आरोपी का पता बताने या पकड़वाने वाले व्यक्ति को पांच हजार रुपए इनाम दिया जाएगा।
इन्हें फोन करके दे आरोपियों की सूचना

शहर एएसपी विजय पांडेय 9479192003
क्राइम एएसपी विजय अग्रवाल 9479192017
छावनी सीएसपी अजीत यादव 9479192007
क्राइम प्रभारी भावेश साव 9479191262
सुपेला थाना टीआई धर्मानंद शुक्ल 9479192027
छावनी टीआई सुरेन्द्र उके 9479192050
दुर्ग थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ध्रुव 9479192019
मोहन नगर थाना राजेश बागड़े 9479192020
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो