दुर्ग

देशी पिस्टल दिखाकर ढाबे में रौब झाड़ रहा था युवक, पुलिस ने हीरोपंती निकालकर पहुंचा दिया जेल

कमर में कट्टा खोंचकर पथरिया ढाबा के पास रौब दिखा रहे खुर्सीपार निवासी आरोपी बाबू सिंह (22वर्ष) को पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से जर्मन स्टाइल की 9 एमएम देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है।

दुर्गDec 12, 2019 / 04:26 pm

Dakshi Sahu

देशी पिस्टल दिखाकर ढाबे में रौब झाड़ रहा था युवक, पुलिस ने हीरोपंती निकालकर पहुंचा दिया जेल

भिलाई . कमर में कट्टा खोंचकर पथरिया ढाबा के पास रौब दिखा रहे खुर्सीपार निवासी आरोपी बाबू सिंह (22वर्ष) को पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से जर्मन स्टाइल की 9 एमएम देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। (Bhilai Police)
आरोपी को भेजा जेल
आरोपी युवक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इधर रिवाल्वर अड़ाकर मारपीट करने वाले सेक्टर- 7 क्षेत्र के गुंडा राजकुमार राय उर्फ काली को भिलाई नगर पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई। काली ने अपने ही पड़ोसी मंजीत सिंह के कनपटी पर रिवाल्वर लगाकर उसकी जमकर धुनाई कर दी थी।
डॉक्टर और अफसर ने कर दी उद्योगपति की पिटाई
भिलाई में स्नूकर खेल में हार के बाद तीन साथियों ने मिलकर एक उद्योपगति की पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रचित सिंह, मैनक देव सिकदर एवं समीर सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मारपीट के आरोपियों में डॉक्टर, अफसर और उद्योगपति शामिल हैं। भिलाई नगर टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि घटना 9 दिसम्बर की रात 11.30 बजे की है।
सेक्टर-10 सड़क-18, क्वार्टर 7 निवासी उद्योगपति संजू पिल्ले को फोन कर स्नूकर खेलने के लिए बुलाया। आरोपी रचित सिंह, मैनकदेव सिकदर एवं समीर सिंह के साथ स्नूकर खेला। संजू ने सभी को परास्त कर दिया। संजू की जीत से नाखुश रचित, मैनक और समीर ने विवाद कर लिया। समीर ने समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी मामला बढ़ गया। आपस में ही मारपीट कर लिए। संजू की पिटाई कर दी। संजू की आंख, नाक, मुंह, पीठ में चोट आई है। सूचना मिलने पर परिजन क्लब पहुंचे और संजू को चंदूलाल चन्द्राकर अस्पताल में भर्ती कराया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.