script

लॉकडाउन में शराब की तलब ने चार युवकों को बना दिया चोर, बॉटल खरीदने के पैसे नहीं थे तो ATM में बोल दिया धावा

locationदुर्गPublished: May 18, 2021 10:42:18 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

Lockdown in Durg: चारों आरोपी एटीएम (ATM) तोडऩे में तो नाकाम रहे लेकिन एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे चुराकर अपने साथ ले गए।

लॉकडाउन में शराब की तलब ने चार युवकों को बना दिया चोर, बॉटल खरीदने के पैसे नहीं थे तो ATM में बोल दिया धावा

लॉकडाउन में शराब की तलब ने चार युवकों को बना दिया चोर, बॉटल खरीदने के पैसे नहीं थे तो ATM में बोल दिया धावा

भिलाई. लॉकडाउन (Lockdown in chhattisgarh) में एक नाबालिग समेत चार युवकों को शराब की तलब ने चोर बना दिया। जब कुछ नहीं मिला तो पैसे चुराने के लिए एटीएम में घुस गए और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। चारों आरोपी एटीएम तोडऩे में तो नाकाम रहे लेकिन एटीएम (ATM) में लगे सीसीटीवी कैमरे चुराकर अपने साथ ले गए। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर साईं मंदिर के पीछे कसारीडीह निवासी आरोपी सोहैलूद्दीन उर्फ बाबू (22 वर्ष), रामजी कोसरे उर्फ गप्पू (19 वर्ष), कौशल कोठारी उर्फ मुसुवा (18 वर्ष) और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से सीसीटीवी कैमरा बरामद किया गया। सब्बल और पत्थर को जब्त किया। चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
लॉकडाउन में शराब की तलब ने चार युवकों को बना दिया चोर, बॉटल खरीदने के पैसे नहीं थे तो ATM में बोल दिया धावा
ऑनलाइन शराब के लिए नहीं थे पैसे
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन शराब मिल रही है, पर जेब में पैसे नहीं थे। इसलिए प्लानिंग कर बैंक एटीएम मशीन में चोरी करने की योजना बनाई। चोरी करने घुसे पर एटीएम से पैसे नहीं चुरा सके। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 427,457,511 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की। दुर्ग एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि दुर्ग के दो बैंक एटीएम मशीन में चोरी का प्रयास किया गया था। पुलिस को खोजबीन में लगाया गया। घटना स्थल पर आरोपियों के फुटेज मिले। उसी के आधार पर एक नाबालिक समेत चार आरोपी पकड़े गए हैं। चारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
एक एटीएम में 4 व दूसरे में 13 लाख थे
दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि लॉकडाउन के बीच दुर्ग केलाबाड़ी बंधन बैंक एटीएम और बस स्टैंड की इंडियन वन बैंक एटीएम मशीन में चोरी का प्रयास किया गया। बंधन बैंक के एटीएम मशीन में 4 लाख और इंडियन वन बैंक में 13 लाख रुपए थे। रात करीब 2.30 बजे सब्बल लेकर चारों आरोपी बस स्टैंड में इंडियन वन बैंक एटीएम मशीन में घुसे। जहां मशीन को तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन मशीन से पैसा नहीं निकाल सके। इसके बाद पत्थर से मशीन में तोडफ़ोड़ की। फिर कसारीडीह केलाबाड़ी के पास बंधन बैंक एटीएम में चोरी करने की कोशिश की। जब वहां भी सफल नहीं हुए तो सीसीटीवी कैमरा को तोड़कर उठा ले गए। हुलिया के आधार पर पहले सोहैलुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने पूरी बात उगल दी।

ट्रेंडिंग वीडियो