scriptबिना परीक्षा लिए साइंस कॉलेज ने पांच हजार विद्यार्थियों को जारी कर दिया रिजल्ट, कारनामा देखकर विवि भी चौंका | Durg Science College released the result without taking the exam | Patrika News

बिना परीक्षा लिए साइंस कॉलेज ने पांच हजार विद्यार्थियों को जारी कर दिया रिजल्ट, कारनामा देखकर विवि भी चौंका

locationदुर्गPublished: Jul 20, 2021 02:08:25 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

साइंस कॉलेज दुर्ग में बिना परीक्षा विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित करने का मामला सोमवार को भी नहीं सुलझा। कॉलेज प्रशासन ने पहले ही हेमचंद यादव विश्वविद्यालया को जवाब प्रस्तुत कर दिया था।

बिना परीक्षा लिए साइंस कॉलेज ने पांच हजार विद्यार्थियों को जारी कर दिया रिजल्ट, कारनामा देखकर विवि भी चौंका

बिना परीक्षा लिए साइंस कॉलेज ने पांच हजार विद्यार्थियों को जारी कर दिया रिजल्ट, कारनामा देखकर विवि भी चौंका

भिलाई. साइंस कॉलेज दुर्ग में बिना परीक्षा विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित करने का मामला सोमवार को भी नहीं सुलझा। कॉलेज प्रशासन ने पहले ही हेमचंद यादव विश्वविद्यालया को जवाब प्रस्तुत कर दिया था। सोमवार को कॉलेज प्रशासन द्वारा एक बार फिर कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा से मुलाकात की गई, लेकिन हल नहीं निकल पाया। विवि ने साफ कह दिया है कि रिजल्ट विश्वविद्यालय अधिनियम को दरकिनार कर निकाला गया है। विवि की ओर से मार्कशीट प्रोसेस तभी हो सकेगी जब कॉलेज प्रशासन उच्च शिक्षा विभाग से मंजूरी लेकर आएगा। बहरहाल, साइंस कॉलेज ने अब तर्क दिया है कि बिना परीक्षा रिजल्ट निकालने को लेकर गवर्निंग बॉडी से मंजूरी मिली है। जबकि खुद गवर्निंग बॉडी को विवि अधिनियम से बाहर होकर इस तरह की मंजूरी देने का अधिकार नहीं है।
पहले परीक्षा स्थगित फिर रिजल्ट
कॉलेज ने विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने 15 मार्च तक का समय दिया था। फार्म जमा होने के बाद कॉलेज ने परीक्षाओं का टाइम-टेबल भी जारी किया, लेकिन दुर्ग में कोरोना बढऩे की वजह से परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। स्थगन की सूचना 27 मार्च को निकाली गई। इसके बाद कॉलेज ने फिर 17 मई को सूचना निकाली कि वार्षिक परीक्षा 25 मई से प्रारंभ होगी। यहीं टाइम-टेबल में बड़ी गलती कर दी। नीचे की तरफ लिखा कि जिन छात्रों ने सत्रीय कार्य जमा किया है, उनको वार्षिक की उत्तरपुस्तिकाएं जमा नहीं करनी है। कॉलेज ने सत्रीय कार्य को ही वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका मान लिया।
शासन के निर्देश का इंतजार नहीं
सवाल यह भी उठाए जा रहे हैं कि जब शासन ने अप्रेल के अंत में विवि की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर निर्देश जारी किए तो फिर मार्च में ही साइंस कॉलेज ने स्वाशासी परीक्षा कैसे ले ली। यानी कॉलेज ने उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश मिलने का इंतजार नहीं किया। शिकायतकर्ताओं ने इस पूरे मामले को आर्थिक अनियमित्ता से जोड़ दिया है और इसकी जांच कराने की मांग की गई है।
जानिए किसने क्या कहा
डॉ. सीएल देवांगन, रजिस्ट्रार, दुर्ग विवि ने बताया कि साइंस कॉलेज प्रशासन ने विवि अधिनियम से बाहर जाकर यह रिजल्ट घोषित किया है। इसमें विवि तभी मार्कशीट प्रोसेस करा सकता है, जब उच्च शिक्षा विभाग मंजूरी दे। इससे विद्यार्थियों को बड़ा नुकसान होगा। डॉ. अनिल कश्यप, परीक्षा नियंत्रक, साइंस कॉलेज ने कहा कि कोरोनाकाल में विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए ये निर्णय लिया गया था, जिसे कॉलेज की गवर्निंग बॉडी और परीक्षा समिति ने मंजूरी दी है। जल्द हल निकाल लेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो