scriptBig Breaking: खतरनाक क्लोरीन गैस के रिसाव की EE पर गिरी गाज, महापौर ने प्रभारी अधिकारी जैन को हटाया, Video | Durg water filter plant gas leakage, Durg nigam | Patrika News

Big Breaking: खतरनाक क्लोरीन गैस के रिसाव की EE पर गिरी गाज, महापौर ने प्रभारी अधिकारी जैन को हटाया, Video

locationदुर्गPublished: Jan 17, 2019 03:36:15 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

दुर्ग नगर निगम 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट में खतरनाक क्लोरीन गैस रिसाव के मामले में गुरुवपार को महापौर चंद्रिका चंद्राकर के निर्देश पर निगम आयुक्त लोकेश्वर साहू ने प्रभारी इंजीनियर आरके जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

patrika

Big Breaking: खतरनाक क्लोरीन गैस के रिसाव की EE पर गिरी गाज, महापौर ने प्रभारी अधिकारी जैन को हटाया, Video

दुर्ग. दुर्ग नगर निगम 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट में खतरनाक क्लोरीन गैस रिसाव के मामले में गुरुवपार को महापौर चंद्रिका चंद्राकर के निर्देश पर निगम आयुक्त लोकेश्वर साहू ने प्रभारी इंजीनियर आरके जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
गैस पीडि़तों से जिला चिकित्सालय मिलने पहुंची महापौर ने कहा इस मामले की पूरी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इधर कलेक्टर उमेश अग्रवाल ने भी प्रशासनिक स्तर पर गैस रिसाव की जांच करने की बात कही है।
गैस पीडि़तों की संख्या पहुंची 8
नगर निगम दुर्ग के फिल्टर प्लांट में गुरुवार को अचानक क्लोरीन गैस के रिसाव से हड़कंप मच गया। गैस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या दो से बढ़कर आठ पहुंच गई है। फिल्टर प्लांट के दो कर्मियों के अलावा पास ही प्रधानमंत्री आवास योजना के संयुक्त संचालक कार्यालय में काम कर रहे ६ कर्मचारी गैस की चपेट में आ गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकत्सालय में भर्ती कराया गया है। इधर फिल्टर प्लांट में गैस के रिसाव पर काबू पा लिया गया है, लेकिन प्लांट के अंदर किसी भी कर्मी को जाने की अनुमति नहीं दी गई। सेफ्टी टीम फिलहाल जांच कर रही है।
कलेक्टर ने कहा जांच होगी
24 एमएलडी फिल्टर में प्लांट में क्लोरीन गैस के रिसाव की सूचना मिलते ही प्रशासन का पूरा अमला घटना स्थल पहुंच गया। कलेक्टर उमेश अग्रवाल ने बताया कि गैस प्रभावितों में दो की हालत थोड़ी खराब है। वहीं छह लोगों की स्थिति सामान्य है। गैस लीकेज की जांच कराई जाएगी। लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अन्य फिल्टर प्लांट और गैस वाल्व वाले स्थानों की एतिहात के तौर पर जांच कराई जाएगी।
सुबह से हो रहा था रिसाव
24 एमएलडी फिल्टर दुर्ग में 900 किलो लीटर क्षमता वाली क्लोरीन गैस के सिलेंडर में सुबह से गैस लीकेज हो रहा था। शुरूआत में कर्मियों ने इसे हल्के में लिया। बाद में गैस का रिसाव ज्यादा होने पर मौके पर एनडीआरएफ, बीएसपी दमकल विभाग के कर्मियों को बुलाना पड़ा। जिसके बाद गैस पर काबू पाया गया। निगमकर्मी पलटन और धन्नू सबसे पहले गैस की चपेट में आए। पलटन को बेहोशी की हालत में प्लांट से बाहर निकाला गया। वहीं धन्नू के नाक से खून बह रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो