
हाइवा की ठोकर से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत की घटना से आक्रोशित भीड़ ने घटना स्थल पर ही आरोपी ड्राइवर को घेरकर पकड़ लिया। लोगों ने ड्राइवर की जमकर धुनाई भी की। इस बीच पुलिस ने भी लोगों को पीटने से नहीं रोका। बाद में हाइवा चालक को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस हाइवा ने बुजुर्ग को ठोकर मारा है वह रायपुर जिले की गाड़ी है। हाइवा मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। बुजुर्ग की पहचान की कोशिश की जा रही है।