बीआरओ-डीआरओ ने भरी ऊर्जा
कांग्रेस में नेताओं एप्रोच के बजाए क्षमता व योग्यता के आधार पर संगठन में नियुक्ति की रणनीति बनाई गई है। इसके लिए चुनाव कराया जाना है। चुनाव के लिए बीआरओ और डीआरओ की नियुक्ति कर दी गई है। रविवार को जिले के लिए नियुक्त बीआरओ और डीआरओ जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने संगठन के हर स्तर की क्लास लगाई और चुनाव को लेकर नियमों की जानकारी दी। नेताओं ने कहा कि जो ईमानदारी से काम करेगा, उन्हें आगे अवसर दिया जाएगा।
भाजपा की 21 को कार्यसमिति की बैठक
चुनाव की तैयारियों में भाजपा सत्ताधारी दल कांग्रेस से पहले ही आगे चल रही है। पार्टी ने 16 महीने का प्लान तैयार कर इस पर अमल भी शुरू कर दिया है। इस क्रम में हर दिन भाजपा कार्यालय में कोई न कोई कार्यक्रम किया जा रहा है। इस क्रम में 21 जुलाई को जिला कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है। इसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं मंडल स्तर पर भी बैठकों और अब तक के कार्यों की समीक्षा की विस्तृत कार्ययोजना है।
राष्ट्रपति की जीत पर विजय उत्सव की तैयारी
21 को राष्ट्रपति का चुनाव होना है। मौजूदा स्थिति में भाजपा इसमें अपने प्रत्याशी की जीत तय मानकर चल रही है। लिहाजा अभी से जीत का उत्सव मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए भाजपा संगठन की ओर से बकायदा दिशा निर्देश जारी किया गया है। जिसके मुताबिक 21 को विभिन्न स्तर पर विजय उत्सव मनाया जाएगा। वहीं 24 को पदभार ग्रहण करने के बाद तमाम सरकारी कार्यालय में पहुंचकर राष्ट्रपति की फोटो लगवाने का कार्य संपादित कराने की तैयारी है।