दुर्ग

दुर्ग-रायपुर एक्सप्रेस कॉरिडोर के लिए जमीन देने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर, 31 मार्च से पहले मिलेगा मुआवजा

दुर्ग-रायुपर सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण के एवज में मुआवजा का भुगतान नए वित्तीय वर्ष यानि 31 मार्च 2021 से पहले कर दिया जाएगा। इसके अलावा इस प्रोजेक्ट का काम मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।

दुर्गNov 23, 2020 / 01:50 pm

Dakshi Sahu

दुर्ग-रायपुर एक्सप्रेस कॉरिडोर के लिए जमीन देने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर, 31 मार्च से पहले मिलेगा मुआवजा

दुर्ग. दुर्ग-रायपुर के बीच भारतमाला परियोजना के तहत प्रस्तावित सिक्सलेन एक्सप्रेस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण के एवज में मुआवजा का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात और मुआवजा भुगतान की मांग के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सड़कों के प्रोजेक्ट के लिए वर्क प्लान जारी किया है। इसके मुताबिक दुर्ग-रायुपर सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण के एवज में मुआवजा का भुगतान नए वित्तीय वर्ष यानि 31 मार्च 2021 से पहले कर दिया जाएगा। इसके अलावा इस प्रोजेक्ट का काम मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।
केंद्र सरकार की भारत माला परियोजना के तहत दुर्ग के अंजोरा से रायपुर के आरंग के बीच 92 किमी सिक्स लेन एक्सप्रेस कॉरिडोर सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए जिले के 26 गांवों के 1349 किसानों की जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव है। करीब 44.50 किमी सड़क के लिए जमीन के खसरा नंबर चिन्हित कर मार्किंग का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है। जमीन अधिग्रहण के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दावा-आपत्तियां भी मंगाई जा चुकी है। जिला प्रशासन ने राज्य शासन के नियमानुसार मुआवजे का निर्धारण का भुगतान का प्रस्ताव भी नेशनल हाइवे को भेज दिया है।
करीब दो साल से अटका है प्रोजेक्ट
नेशनल हाइवे की लेटलतीफी के कारण जमीन अधिग्रहण का मामला दो साल से अधर में चल रहा है। पहले जमीन के नापजोख और बाद में परिसंपत्तियों के मूल्यांकन में देरी की गई खास बात यह है कि जिला प्रशासन ने प्रस्तावित इलाके में जमीन की खरीदी बिक्री पर रोक लगा रखी है। इसके कारण किसान न तो जमीन बेच पा रहे हैं और न ही कोई दूसरा उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
इध्र मुआवजे को लेकर भी पेंच बरकरार
सड़क के मुआवजे को लेकर भी पेंच की बात सामने आई है। जिला प्रशासन के अफसरों की मानें तो नेशनल हाइवे के अफसर कलेक्टर गाइड लाइन की दर पर 100 फीसदी सोलेसियम यानि दोगुना मुआवजा के पक्ष में है। जबकि जिला प्रशासन ने राज्य शासन के निर्णय के अनुसार कलक्टर दर के दोगुना और इतना ही सोलेसियम का प्रस्ताव बनाया है।
सीएम ने केंद्रीय मंत्री से की थी मुलाकात
सीएम भूपेश बघेल ने पिछले दिनों दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री से मिलकर भू-अर्जन के एवज में राशि भुगतान की मांग की थी। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि भारत सरकार द्वारा भू-स्वामियों को भू-अर्जन की राशि का भुगतान नहीं हो रहा है। जिससे भू-स्वामियों में रोष है। इन भू-स्वामियों को शीघ्र मुआवजा राशि का भुगतान कराने का उन्होंने आग्रह किया था।
नेशनल हाइवे बनाएगा 23 हाइवे और एक्सप्रेसवे
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ताजा मास्टर प्लान में 23 हाइवे व एक्सप्रेसवे का प्रोजेक्ट शामिल है। इसमें दुर्ग-रायपुर से लेकर आरंग तक 92.5 किमी एक्सप्रेसवे भी शामिल है। 2281 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में दुर्ग और रायपुर के किसानों को मिलाकर 702 करोड़ मुआवजे के रूप में भुगतान का प्रस्ताव है। इसमें जिले के 26 गांव के 1349 किसानों को 480 करोड़ से ज्यादा का मुआवजा भुगतान किया जाना है। इस सड़क को अगले साल टेंडर जारी कर मार्च 2024 तक पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है।

Home / Durg / दुर्ग-रायपुर एक्सप्रेस कॉरिडोर के लिए जमीन देने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर, 31 मार्च से पहले मिलेगा मुआवजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.