script

दिसंबर तक चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन गाडिय़ों के फेरों में किया इजाफा

locationदुर्गPublished: Nov 29, 2020 12:36:24 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

एलटीटी-हावड़ा को 9 फेरों के लिए 1 से 29 दिसंबर और हावड़ा-एलटीटी को 3 से 31 दिसंबर तक 9 फेरों के लिए चलाया जाएगा।

दिसंबर तक चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन गाडिय़ों के फेरों में किया इजाफा

दिसंबर तक चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन गाडिय़ों के फेरों में किया इजाफा

भिलाई. कोरोनाकाल में यात्रियों को बड़ी सुविधा देते हुए रेलवे ने रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के फेरों में इजाफा किया है। एलटीटी-हावड़ा को 9 फेरों के लिए 1 से 29 दिसंबर और हावड़ा-एलटीटी को 3 से 31 दिसंबर तक 9 फेरों के लिए चलाया जाएगा। नई दिल्ली बिलासपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस को नई दिल्ली से 29 दिसंबर तक और बिलासपुर से 31 दिसंबर तक चलाने का फैसला लिया गया है। इसी तरह से कोरबा अमृतसर बिलासपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल को कोरबा से 30 दिसंबर तक व अमृतसर से 1 जनवरी 2021 तक चलाने का फैसला लिया गया है। इसकी समय सारणी व ठहराव में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।
31 दिसंबर तक बढ़ाया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के फेरे
दुर्ग निजामुद्दीन दुर्ग साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल को दुर्ग से 31 दिसंबर तक व निजामुद्दीन से 1 जनवरी 2021 तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इसकी समय सारणी व ठहराव में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है। दुर्ग जम्मूतवी – उधमपुर दुर्ग त्रि साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 30 दिसंबर तक जम्मूतवी ( उधमपुर) से 31 दिसंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इसकी समय सारणी एवं ठहराव में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है। ये सभी ट्रेनें दुर्ग स्टेशन से होकर गुजरेंगी।

ट्रेंडिंग वीडियो