scriptगोधन न्याय योजना: 209 गौठान में पशुपालकों ने बेचा 11.87 लाख किलो गोबर, CM भूपेश आज करेंगे ऑनलाइन पेमेंट | Godhan Nyaya : CM Bhupesh will make online payment to livestock owner | Patrika News

गोधन न्याय योजना: 209 गौठान में पशुपालकों ने बेचा 11.87 लाख किलो गोबर, CM भूपेश आज करेंगे ऑनलाइन पेमेंट

locationदुर्गPublished: Aug 05, 2020 12:46:43 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को राजधानी रायपुर में बटन दबाकर भुगतान शुरू करेंगे। इसके साथ ही जिले के पशुपालकों के भी बैंक खाते में राशि पहुंच जाएगी। (Godhan nyay yojna)

गोधन न्याय योजना: 209 गौठान में पशुपालकों ने बेचा 11.87 लाख किलो गोबर, CM भूपेश आज करेंगे ऑनलाइन पेमेंट

गोधन न्याय योजना: 209 गौठान में पशुपालकों ने बेचा 11.87 लाख किलो गोबर, CM भूपेश आज करेंगे ऑनलाइन पेमेंट

दुर्ग. गोधन न्याय योजना का पहला भुगतान बुधवार को पशुपालकों को मिलेगा। योजना के तहत जिले के 209 गौठान में 2424 पशुपालकों ने 11.87 लाख किलो गोबर सरकार को बेचा है। इसके एवज में 2 रुपए प्रति किलो की दर से पशुपालकों को 23 लाख 74 हजार रुपए भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को राजधानी रायपुर में बटन दबाकर भुगतान शुरू करेंगे। इसके साथ ही जिले के पशुपालकों के भी बैंक खाते में राशि पहुंच जाएगी।
प्रदेश सरकार द्वारा नरूवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी प्रोजेक्ट के तहत खेती और पशुपालन को बढ़ावा देने कई योजनाएं बनाई गई है। सके तहत पूरे प्रदेश में गौठानों में 2 रुपए प्रति किलो की दर से पशुपालकों से गोबर खरीदा जा रहा है। जिले में भी 209 गौठानों में गोबर खरीदी की जा रही है।
सीधे बैंक खाते में आएगी राशि
जिला पंचायत के सीईओ एस आलोक ने बताया कि गौठान में गोबर बेचने वाले पशुपालकों से उनके बैंकों के खाते नंबर लिए गए हैं। सीधे इन खातों में उनके गोबर की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। गोबर की राशि पशुपालक अपनी मर्जी से निकाल सकेंगे।
भुगतान की तैयारी पूरी
जिला पंचायत सीईओ एस आलोक ने बताया कि जिले में गोबर बेचने वाले किसानों की जानकारी के साथ बैंक खातों का मिलान कर लिया गया है। इसके साथ ही भुगतान के लिए राशि भी आ गई है। मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाए जाने से साथ ही यह राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा और इसके साथ ही भुगतान शुरू कर दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो