दुर्ग

कवर्धा में भगवा ध्वज के अपमान से फूटा हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा, मंत्री अकबर को बर्खास्त करने की मांग

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत हिन्दूवादी संगठनों ने पांच घंटे प्रदर्शन किया।

दुर्गOct 13, 2021 / 04:25 pm

Dakshi Sahu

कवर्धा में भगवा ध्वज के अपमान से फूटा हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा, मंत्री अकबर को बर्खास्त करने की मांग

दुर्ग. कवर्धा में भगवा ध्वज के अपमान और हिन्दुओं पर कथित अत्याचार के खिलाफ यहां हिन्दूवादी संगठनों का गुस्सा जमकर फूटा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को यहां हिन्दूवादी संगठनों ने पांच घंटे प्रदर्शन किया। इस दौरान रैली के शक्ल में कलेक्टोरेट जाने की भी तैयारी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से प्रशासन की अनुमति नहीं मिली। लिहाजा मानस भवन व पंडित रविशंकर स्टेडियम के सामने सभा कर आक्रोश प्रकट किया गया। इस दौरान संगठन के लोगों ने घटना के दोषियों पर कार्रवाई व मंत्री मोहम्मद अकबर को बर्खास्त करने सहित सात मांगें रखी। अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। आंदोलनकारियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी भी दी।
यह भी पढ़ें
कवर्धा में धारा 144 के बीच भाजपा सांसद के घर पर पथराव, पुलिस पहुंची तो…

रविशंकर स्टेडियम के सामने सभा को कान्हाजी महाराज, विश्व हिन्दू परिषद् प्रांत अध्यक्ष संतोष गोलछा, बजरंग दल प्रांत संयोजक रतन यादव, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, हिन्दू जागरण मंच प्रदेश महामंत्री अवधेश दुबे, धर्म जागरण मंच प्रदेश संयोजक ज्योति शर्मा, पवन शर्मा, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि शिरीष अग्रवाल ने संबोधित किया। सभा में पूर्व मंत्री रमशीला साहू, डॉ रामस्वरूप शर्मा, सांसद विजय बघेल की पत्नी रजनी बघेल, पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, महापौर चंद्रकांता मांडले, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, भाजपा प्रदेश मंत्री ऊषा टावरी, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, मंत्री दिनेश देवांगन, मनोज शर्मा, अजय तिवारी, महावीर लोढ़ा, डॉ. जयराम अय्यर, डॉ. दीप चटर्जी, डॉ. चंद्रभूषण देवांगन मौजूद थे।
यह मागें रखी गई
0 कवर्धा कांड की न्यायिक जांच।
0 दुर्गेश देवांगन की पिटाई करने वालों के खिलाफ एफआईआर।
0 जेल में बंद हिन्दू समाज के लोगों की नि:शर्त रिहाई व प्रकरण की वापसी।
0 कवर्धा कलेक्टर, एसपी, थानेदार, नायब तहसीलदार का निलंबन।
0 प्रदेश में फर्जी तरीके से निवासरत वर्ग विशेष के 6 लाख लोगों की प्रदेश से बेदखली।
0 ऐतिहासिक भोजली तालाब को कब्जामुक्त।
0 मंत्री को बर्खास्त कर विधानसभा की सदस्यता समाप्ति।
मांगें पूरी नहीं तो यह चेतावनी
0 मंत्री के खिलाफ अभियान।
0 दशहरा के दिन कवर्धा के सभी गांवों में रावण के स्थान पर मंत्री का पुतला दहन।
0 जेल भरो आंदोलन एवं अन्य प्रदेशव्यापी आंदोलन।
प्रदर्शन स्थल बना रहा छावनी
प्रदर्शन के मद्देनजर सभा स्थल में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की स्पेशल टीम व वाहनें भी अलर्ट रही। मानस भवन की ओर आने वाली सभी मार्गों को बेरीकेट्स लगाकर बाधित किया गया था। जिससे प्रदर्शन स्थल करीब 5 घंटे पुलिस छावनी के रूप में तब्दील रहा। हालांकि पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण निबट गया।

Home / Durg / कवर्धा में भगवा ध्वज के अपमान से फूटा हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा, मंत्री अकबर को बर्खास्त करने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.