scriptDurg Politics-दिल्ली दौड़ पड़ी महंगी, मेयर के दावेदार जैन-नारायणी एमआईसी से भी बाहर | Jain-Narayani did not get place in MIC | Patrika News

Durg Politics-दिल्ली दौड़ पड़ी महंगी, मेयर के दावेदार जैन-नारायणी एमआईसी से भी बाहर

locationदुर्गPublished: Jan 13, 2020 09:02:56 pm

Submitted by:

Hemant Kapoor

शहर सरकार के केबिनेट को लेकर सप्ताहभर से चल रहा खींचतान अंतत: समाप्त हो गया। महापौर धीरज बाकलीवाल ने सोमवार को अपने मंत्रियों के नामों की घोषणा कर दी। इसमें महापौर पद के लिए दिल्ली तक लॉबिंग करने वाले दिग्गज नेता मदन जैन और पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी को फिर मुंह की खानी पड़ी। दोनों को मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) में जगह नहीं दी गई है।

Durg Politics-Jain-Narayani did not get place in MIC

एमआईसी में नहीं मिली जैन-नारायणी को जगह

दुर्ग. शहर सरकार के केबिनेट को लेकर सप्ताहभर से चल रहा खींचतान अंतत: समाप्त हो गया। महापौर धीरज बाकलीवाल ने सोमवार को अपने मंत्रियों के नामों की घोषणा कर दी। इसमें महापौर पद के लिए दिल्ली तक लॉबिंग करने वाले दिग्गज नेता मदन जैन और पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी को फिर मुंह की खानी पड़ी। दोनों को मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) में जगह नहीं दी गई है।

अनुभव में भारी, फिर भी बाहर
एमआईसी से वंचित दिग्गज पार्षद मदन जैन और पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी को विधायक अरुण वोरा द्वारा धीरज बाकलीवाल का नाम आगे बढ़ाए जाने के खिलाफ लामबंदी और दिल्ली दौड़ भारी पड़ गया है। बता दे कि मदन जैन उम्र में सबसे वरिष्ठ व 5 बार पार्षद चुनाव जीत चुके हैं। वहीं नारायणी खुद 3 बार व उनकी पत्नी 1 बार पार्षद रह चुकी है।

गनी-वर्मा को चुप्पी का फायदा
वहीं मेयर की दौड़ से बाहर होने के बाद चुप्पी का फायदा अब्दुल गनी और शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरएन वर्मा की पत्नी सत्यवती वर्मा को मिला है। गनी को सबसे महत्वपूर्ण विभाग लोककर्म की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सत्यवती वर्मा को पर्यावरण व उद्यानिकी विभाग सौंपा गया है।

नए नवेले मनदीप पड़े भारी
12 सदस्यीय एमआईसी में सबसे अहम नाम मनदीप सिंह भाटिया का है। भाटिया सदन में पहली बार पहुंचने वाले एकमात्र सदस्य हैं जिन्हें एमआईसी में जगह दी गई है। उन्हें शिक्षा व खेलकूद के साथ युवा कल्याण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

इन्हें भी नहीं मिली जगह
मदन जैन और राजकुमार नारायणी के अलावा आधा दर्जन वरिष्ठों को भी इस बार केवल पार्षदी से संतोष करना पड़ेगा। इनमें कमला शर्मा, महेश्वरी ठाकुर, प्रेमलता पोषण साहू, नजहत परवीन, निर्मला साहू व ज्ञानदास बंजारे शामिल हैं। ये सभी 2 अथवा इससे अधिक बार पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं। इनमें से कई के रिश्तेदार भी पार्षदी कर चुके हैं।

पहली बार कांग्रेस में फिर भी जगह
पूर्व में दूसरे दल अथवा निर्दलीय चुनाव लड़कर कांग्रेस में लौटे पार्षदों को भी एमआईसी में जगह दी गई है। इनमें जयश्री जोशी और हमीद खोखर का नाम शामिल हैं। जयश्री इससे पहले भाजपा से एमआईसी में रह चुकी है। वहीं हमीद खोखर पिछले चुनाव में निर्दलीय उतरे थे।

ये हैं शहर के मंत्री
0 वित्त लेखा एवं अंकेक्षण – दीपक साहू
0 सामान्य प्रशासन व विधि विधायी – जयश्री जोशी
0 लोककर्म नगरीय नियोजन – अब्दुल गनी
0 जल कार्य – संजय कोहले
0 राजस्व – ऋषभ जैन
0 अग्निशमन, विद्युत संधारण, यांत्रिकी – भोला महोबिया
0 गरीबी उपशमन, सामाजिक कल्याण – शंकर सिंह ठाकुर
0 महिला एवं बाल कल्याण – जमुना साहू
0 शिक्षा, खेलकूद, युवा कल्याण – मनदीप सिंह भाटिया
0 पर्यावरण व उद्यानिकी – सत्यवती वर्मा
0 सांस्कृतिक, पर्यटन, मनोरंजन, विरासत संरक्षण – अनूप चंदानिया
0 स्वास्थ्य एवं चिकित्सा – हमीद खोखर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो