लॉकडाउन: पहले से ज्यादा सख्त प्रशासन, ट्रेन और हवाई यात्रा के लिए टिकट दिखाना अनिवार्य, इमरजेंसी में इन नंबरों पर करें कॉल
दुर्ग जिले में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लाकडाउन में अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े छूट प्राप्त कार्यालय के अतिरिक्त राज्य शासन के समस्त कार्यालय लॉकडाउन अवधि में बंद रहेंगे। (coronavirus in chhattisgarh)

दुर्ग. कोरोना वायरस का चेन तोडऩे के लिए सोमवार आधी रात से पूरे जिले में संपूर्ण लॉकडाउन प्रभावी हो गया है। यह 14 अप्रैल तक प्रभावशील रहेगा। जिले की सीमाएं सील कर दी गई है। किसी को भी बिना ई-पास के जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जिला प्रशासन के मुताबिक यह लॉकडाउन पूर्व से ज्यादा सख्त है। आपके मन में उठ रहे सवालों और काम की बातों के लिए ये न्यूज पैकेज तैयार किया है।
काम की बातें
? अत्यावश्यक कार्य से निकल सकते हैं या नहीं?
00 बेहद आवश्यक या इमरजेंसी की स्थिति में ही घर से निकल सकते हैं, लेकिन चेक पोस्ट पर नाम, पता के साथ कारण बताना अनिवार्य होगा। इमरजेंसी में आधार कार्ड अथवा परिचय पत्र जरूर साथ रखें।
? पहले से आरक्षण है, रेलवे स्टेशन जाने में कोई परेशानी तो नहीं होगी?
00 एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस स्टैंड से चलने वाले ऑटो, टैक्सी व विधिमान्य ई-पासधारी वाहनों को आवाजाही की अनुमति होगी।
? घर में कुछ चीजों की या दवाईयों की जरूरत पड़ गई तो केसे मिलेगा?
00 मेडिकल इमरजेंसी अथवा दवाइयों की जरूरत पर घर से निकलने की अनुमति होगी। मेडिकल व दवा दुकान को खुलने की छूट दी गई है।
? ई-पास के लिए तीन दिन पहले आवेदन देना है पर इमरजेंसी में बाहर जाने की नौबत आई तो ई-पास मिलेगा या नहीं?
00 मेडिकल इमरजेंसी के लिए ई-पास की दरकार नहीं होगी। ऐसी स्थिति में एम्बुलेंस के साथ निजी वाहन भी उपयोग किए जा सकेंगे।
? कोरोना वैक्सीन लगवाने व टेस्ट करवाने कैसे जाएंगे?
00 कोरोना वैक्सीनेशन और टेस्ट क्लीनिक लॉकडाउन में भी खुले रहेंगे। उक्त दोनों कार्यों के लिए निकलने वालों को जाने दिया जाएगा, लेकिन इस बहाने यहां-वहां नहीं जा सकेंगे। आधार कार्ड साथ लेकर जाएं।
? मुझे पेट्रोल की जरूरत पड़ जाएगी तो कैसे मिलेगा?
00 जिन लोगों को बाहर निकलने की अनुमति है, उन्हें ही परिचय पत्र अथवा ई-पास दिखाने पर ही पेट्रोल दिया जाएगा।
? चिकित्सा सेवा कोई दिक्कत हो तो क्या करें।
00 मेडिकल इमरजेंसी में घर से निकलने की छूट रहेगी। इस संबंध में किसी भी तरह की परेशानी पर सीएमएचओ से 7748078892 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन की ओर से अस्पतालों क प्रभारी के रूप में अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, उनसे संपर्क किया जा सकता है।
? किसी तरह की दिक्कत होने पर किससे संपर्क करना होगा?
00 तमाम व्यवस्थाओं के बाद भी परेशानी हो तो जिले के कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे मो नं 9406306555 व एसपी प्रशांत ठाकुर मो नं 9479192001 पर संपर्क कर सकते हैं।
जिले से बाहर आने-जाने वाले रखें ध्यान
0 अन्य राज्यों से अथवा प्रदेश के अन्य जिलों से दुर्ग के अलावा अन्य जिलों के लिए संचालित सार्वजनिक परिवहन को शहर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
0 जिले से प्रदेश के अन्य जिलों अथवा अन्य राज्यों के लिए संचालित लंबी दूरी की सार्वजनिक परिवहन सेवा आनलाइन बुकिंग के आधार पर संचालित होगी।
0 प्रस्थान के केवल पांच मिनट पूर्व एकमात्र दुर्ग के बस स्टैंड पर उपलब्ध होगी।
0 अन्य प्रदेश अथवा जिलों से आने वाले यात्रियों का ब्योरा सीएमएचओ कार्यालय में बस संचालक को उपलब्ध कराना होगा।
0 अन्य क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य होगा। इसके लिए बस स्टैंड में कैंप लगाये जाएंगे, सबके टेस्ट की जवाबदेही बस संचालक की होगी।
0 अत्यावश्यक सेवाओं के परिवहन को अनुमति होगी। केवल वाहन चालक और हेल्पर को ही वाहन में अनुमति होगी।
लॉकडाउन का पालन कराने यह व्यवस्था
हर दिन शाम को एसडीएम-एसडीओपी फ्लैग मार्च करेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय अमले का दल बनाकर लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
जरूरतमंदों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे।
ट्रेन से अथवा फ्लाइट से परिवहन के लिए जाने वाले लोगों को टिकट दिखाने पर अनुमति दी जाएगी।
प्रायवेट अस्पताल में इलाज में दिक्कत तो इन्हें करें फोन
0 बीएसआर सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल जुनवानी - जिला खनिज अधिकारी किशोर गोलघाटे मोबाइल नं. 9111710000
0 मित्तल हॉस्पिटल जुनवानी - उपसंचालक उद्यानिकी सुरेश ठाकुर, मोबाइल नंबर 9425597714
0 आईएमआई हॉस्पिटल खुर्सीपार - उप संचालक समाज कल्याण दोनरसिंह ठाकुर मोबाइल नंबर 7587842145, 8319215269
0 स्पर्श मल्टीस्पेशिलिटी सुपेला - जिला योजना अधिकारी डीएस वर्मा मोबाइल नंबर 9755986280
0 एसआर हॉस्पिटल चिखली - जिला विपणन अधिकारी सचिन भौमिक मोबाइल नंबर 9907802233
0 श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस - महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन 6262470000
0 नवजीवन हॉस्पिटल चिखली - बीज निगम प्रक्रिया प्रभारी एसके बेहरा मोबाइल नंबर 9425243872
0 वीवाई हॉस्पिटल पद्मानाभपुर - सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग विलियम लकड़ा मोबाइल 9406051277
0 वर्धमान हास्पिटल स्टेशन रोड दुर्ग - सहायक आयुक्त आदिवासी विकास प्रियंवदा रामटेके 7898791489, 7999030059
0 स्टील सिटी हॉस्पिटल आदर्श नगर दुर्ग - उप-संचालक जनशक्ति आरके कुर्रे मोबाइल 9407610778, 9131235525
0 चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल नेहरू नगर और अमृत कलश हॉस्पिटल धमधा नाका - शैलेन्द्र सिंह, सहायक प्रबंधक जिला व्यपार एवं उद्योग केंद्र मोबाइल नंबर 8770543625
सभी नोडिल अधिकारियों से समन्वय - बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, अपर कलेक्टर मोबाइल नंबर 9425562041
अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय में रहेंगे तैनात
दुर्ग जिले में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लाकडाउन में अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े छूट प्राप्त कार्यालय के अतिरिक्त राज्य शासन के समस्त कार्यालय लॉकडाउन अवधि में बंद रहेंगे। कार्यालय प्रमुख द्वारा आवश्यकतानुसार अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को कार्य पर बुलाया जा सकेगा। इसलिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने मुख्यालय में अनिवार्य रुप से उपलब्ध रहने कहा गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Durg News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज