scriptLok Sabha CG 2019 : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 28 मार्च से नामांकन, जानिए चुनाव में कब क्या होगा | Lok Sabha CG 2019 : Nomination for second phase in CG from March 28 | Patrika News

Lok Sabha CG 2019 : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 28 मार्च से नामांकन, जानिए चुनाव में कब क्या होगा

locationदुर्गPublished: Mar 26, 2019 09:11:36 pm

लोकसभा चुनाव के लिए 28 मार्च से नामांकन शुरू होगा। कलक्टर व रिटर्निंग ऑफिसर अंकित आनंद अपने कक्ष में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन लेंगे। अभ्यर्थियों को इस बार नामांकन के साथ तय फॉर्मेट में शपथपत्र भी जमा कराना होगा।

CG Loksabh 2019

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 28 मार्च से नामांकन, केवल चार समर्थकों को मिलेगा प्रवेश

दुर्ग@Patrika. लोकसभा चुनाव के लिए 28 मार्च से नामांकन शुरू होगा। कलक्टर व रिटर्निंग ऑफिसर अंकित आनंद अपने कक्ष में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन लेंगे। अभ्यर्थियों को इस बार नामांकन के साथ तय फॉर्मेट में शपथपत्र भी जमा कराना होगा। ऐसा नहीं किया या नामांकन और शपथपत्र का कोई भी कॉलम खाली रह गया तो नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा। नामांकन के दौरान कलक्टोरेट के 100 मीटर के दायरे में समर्थकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अभ्यर्थी को केवल 4 समर्थकों के साथ चैकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
कॉलम में जानकारी नहीं भरा तो नामांकन निरस्त

कलक्टर ने मंगलवार को नामांकन और व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा नामांकन को लेकर निर्देश जारी किया गया है। जिसके तहत नामांकन व एफिडेविट में मांगी गई जानकारियों पर विशेष फोकस किया जाएगा। @Patrika.कोई भी कॉलम खाली रहने पर अभ्यर्थियों का ध्यान आकृष्ट कराकर सुधार के लिए नोटिस जारी कर मौका दिया जाएगा। इसके बाद भी कॉलम में जानकारी नहीं भरा गया तो नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा। एडीएम संजय अग्रवाल व उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीबी पंचभाई भी मौजूद थे।
आपराधिक रिकॉर्ड पर भी फोकस
कलक्टर ने बताया कि इस बार आपराधिक प्रकरणों वाले अभ्यर्थियों के रिकॉर्ड पर भी विशेष फोकस रहेगा। ऐसे अभ्यर्थियों को आपराधिक प्रकरणों की जानकारी देकर समाचार पत्रों में तय गाइड लाइन के अनुसार खुद प्रकाशन कराना होगा।
अब जुनवानी के बजाए कुरूद में मतगणना
कलक्टर ने बताया कि इस बार मतों की गणना शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी के बजाए रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कुरूद में कराया जाएगा। @Patrika. इसके लिए मतदान के बाद इवीएम कुरूद में ही जमा कराया जाएगा। जगह की कमी के चलते मतगणना केंद्र बदला गया है।
durg patrika
चुनाव में कब क्या होगा
28 मार्च – अधिसूचना के साथ नामांकन शुरू
4 अप्रैल – नामांकन दाखिले की आखिरी दिन (दोपहर 3 बजे तक)
5 अप्रैल – नामांकन पत्रों की जांच
8 अप्रैल – नामांकन वापस का आखिरी दिन ( दोपहर 3 बजे तक)
8 अप्रैल – प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन
23 अप्रैल – मतदान ( सुबह 7 से शाम 5 बजे तक)
23 मई – मतगणना व परिणाम की घोषणा
नामांकन की यह व्यवस्था
नामांकन फार्म वितरण – कक्ष क्रमांक -33 (कलक्टोरेट भूतल में)
मतदाता सूची का अवलोकन -सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय में
नामांकन जमा – कक्ष क्रमांक 4 कलक्टर न्यायालय प्रथम तल
रिटर्निंग ऑफिसर – अंकित आनंद कलक्टर दुर्ग
प्रवेश- 100 मीटर दूरी तक अभ्यर्थी के साथ तीन वाहन
नामांकन कक्ष में – अभ्यर्थी सहित अधिकतम 5 व्यक्ति को प्रवेश
नामांकन के लिए यह जरूरी
फीस – सामान्य वर्ग अभ्यर्थी 25 हजार, अजा-अजजा 12 हजार 500 रुपए
प्रस्तावक – राष्ट्रीय व राज्यीय दल के प्रत्याशियों को 1 व अन्य को 10 प्रस्तावक।
फोटो – अभ्यर्थी के स्टॉम्प आकार का 4 ब्लैक एंड वाइट फोटो।
मतदान सामग्री वितरण – 22 अप्रैल को
0 पाटन व दुर्ग ग्रामीण विस क्षेत्र का- पॉलिटेक्निक कॉलेज
0 दुर्ग शहर, भिलाई, वैशाली नगर – साइंस कॉलेज
0 अहिवारा, साजा व बेमेतरा आंशिक – मानस भवन

मतदान दलों की वापसी – मतदान के बाद
0 पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्गशहर, भिलाई, वैशाली नगर व अहिवारा – रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आर-1) कुरूद भिलाई।
0 साजा व बेमेतरा आंशिक – कृषि उपज मंडी बेमेतरा
मतगणना 23 मई को
0 पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्गशहर, भिलाई, वैशाली नगर व अहिवारा – रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आर-1) कुरूद भिलाई।
0 जिले के साजा व बेमेतरा आंशिक के साथ बेमेतरा जिले के साजा, बेमेतरा व नवागढ़ विस क्षेत्र- कृषि उपज मंडी बेमेतरा।
परिणामों की घोषणा
0 दोनों जिले में गणना के मतों का टेबुलेशन व राउंड वाइस घोषणा – रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आर-1) कुरूद भिलाई।

ट्रेंडिंग वीडियो