script

Big Breaking: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा बूथों में EVM खराब, 11 कंट्रोल यूनिट, 14 बैलेट यूनिट और 29 विवि पैट बदले गए, Video

locationदुर्गPublished: Apr 23, 2019 10:04:49 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब होने से मतदाताओं की मुसीबत बढ़ गई है।

patrika

Big Breaking: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा बूथों में EVM खराब, 11 कंट्रोल यूनिट, 14 बैलेट यूनिट और 44 विवि पैट बदले गए, Video

भिलाई. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब होने से मतदाताओं की मुसीबत बढ़ गई है। सुबह सात बजे से लाइन में लगे मतदाता वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
फिलहाल प्रशासन खराब इवीएम को बदलने में जुटा हुआ है लेकिन गर्मी से बेहाल मतदाता परेशान हो रहे हैं।

कई मतदान केंद्रों में अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है। ईवीएम में खराबी के चलते कई केंद्रों में मतदान एक से डेढ़ घंटा बाधित हुआ है। जिला निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 11 कंट्रोल यूनिट, 14 बैलेट यूनिट और 29 विवि पैट बदले गए हैं।
इन केंद्रों में इवीएम में दिक्कतें

0. इवीएम कनेक्शन में दिक्कत के कारण गंजपारा रूंगटा कॉलेज के बूथ में मतदान 10 मिनट देरी से शुरू हुआ।
0. भिलाई विधानसभा के बूथ क्रमांक 88 में सुबह से ही इवीएम चालू नहीं हो हुई। सुबह 7.45 बजे मशीन बदली गई तब मतदान शुरू हुआ।
0. नवागढ़ के मतदान केंद्र क्रमांक 151 में वोटिंग मशीन और वहीं के क्रमांक 154 में वीवीपैड खराब हो गई है। फिलहाल यहां मतदान बाधित है।
0. वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 208 जेपी नगर में इवीएम खराब हो गई। यहां 20 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा।
0 दुर्ग ग्रामीण के उतई मतदान केंद्र 156 में ईवीएम बंद, करीब आधे घण्टे से ईवीएम बदला जा रहा है।
0 दुर्ग शहर के बूथ क्रमांक 67 आर्य नगर में मशीन खराब होने से वोटिंग 40 मिनट देर से शुरू हुई।

ट्रेंडिंग वीडियो