प्रवासी पक्षियों को खूब भाती है यहां की आबोहवा, ठंड शुरू होते ही हिमालय के पार से पहुंचे बार हेडेड गूस, सहित दर्जनभर प्रजातियां
दुर्गPublished: Nov 21, 2023 05:37:03 pm
पाटन में सुरक्षित वातावरण और वेटलैंड में भोजन की प्रचूरता प्रवासी पक्षियों को खूब भाता है। ठंड शुरू होते ही इस बार भी हिमालय पार से बार हेडेड गूस के साथ कई प्रजाति की प्रवासी पक्षियां यहां पहुंच चुकी है।


पाटन के वेटलैंड में प्रवासी पक्षी बार हेडेड गूस
पाटन के बेलौदी, चीचा, अचानकपुर और सांतरा में प्राकृतिक रूप से सुरम्य, हरियाली से भरपूर और जलीय क्षेत्र के रूप में बड़ा वेटलैंड है। इस कारण यह प्रवासी पक्षियों के लिए बेहद अनुकूल क्षेत्र है। वेटलैंड में प्रवासी पक्षियों के लिए प्रचूर भोजन होता है। इसके अलावा यह इलाका सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद अनुकूल है। इसलिए क्षेत्र में लगातार प्रवासी पक्षियों की संख्या बढ़ती जा रही है। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर राजू वर्मा बताते हैं कि यहां पर अलग-अलग मौसम में कैस्पियन सागर, तिब्बत और साइबेरिया से प्रवासी पक्षी आते हैं। कुछ पक्षी सीजन तक यहीं बसेरा बना लेते हैं और कुछ अच्छी खुराक लेकर आगे बढ़ जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रवासी पक्षियों के पैसेज का महत्वपूर्ण पड़ाव है। उनका कहना है कि यहां की आबोहवा प्रवासी पक्षियों की लंबी हवाई यात्रा के बाद विश्राम के लिए अनुकूल है।