scriptMLA's displeasure over slow pace of GE road widening | Impact - 64 करोड़ के जीई रोड चौड़ीकरण की धीमी गति पर विधायक ने जताई नाराजगी, बोले अब लेटलतीफी नहीं होगी बर्दाश्त | Patrika News

Impact - 64 करोड़ के जीई रोड चौड़ीकरण की धीमी गति पर विधायक ने जताई नाराजगी, बोले अब लेटलतीफी नहीं होगी बर्दाश्त

locationदुर्गPublished: Jan 10, 2022 10:56:23 pm

Submitted by:

Hemant Kapoor

पत्रिका की खबर के बाद 64 करोड़ की लागत से जीई रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य की धीमी गति पर विधायक अरुण वोरा की नाराजगी सामने आई है। विधायक ने आला अफसरों के निर्देशों के बाद भी काम की धीमी रफ्तार पर पीडब्ल्यूडी के ईई अशोक श्रीवास को दो टूक लहजे में चेतावनी देते हुए जनसुविधा को ध्यान में रखकर जल्द काम पूरा करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि अब काम में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्द काम की रफ्तार नहीं बढा़ए जाने की सूरत में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Impact - 64 करोड़ के जीई रोड चौड़ीकरण की धीमी गति पर विधायक ने जताई नाराजगी, बोले अब लेटलतीफी नहीं होगी बर्दाश्त
पत्रिका की खबर के बाद जीई रोड चौड़ीकरण की धीमी गति पर विधायक की नाराजगी
विधायक ने कहा कि जीई रोड के धीमी कार्य से ट्विनसिटी के लोग परेशान हैं। पिछले डेढ़ साल से यह काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। मालवीय चौक पर भिलाई की ओर जाने वाली सड़क ब्लॉक करने के कारण यातायात में नागरिकों को परेशानी हो रही है। पिछले दिनों करीब 8 महीने तक इस मार्ग को बंद रखने के बाद तीन महीने पहले रोड पर आवागमन शुरू किया गया। इसके बाद इस मार्ग को दोबारा ब्लाक कर दिया गया है। शहर की सबसे ज्यादा आवागमन वाले मार्ग का आधा हिस्सा ब्लाक करने से मालवीय चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। कई बार यहां एक्सीडेंट हो चुका है। रोड के करीब आधा किलोमीटर हिस्से पर यातायात बंद होने से रोड की दूसरी साइड पर दोनों ओर के ट्रैफिक व्यवस्था का भार आ गया है। इसके कारण भिलाई और दुर्ग से आने.जाने वाले नागरिकों को यातायात में समस्या हो रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.