मई से मिलेगा अतिरिक्त चावल
प्रदेश के नियमित आवंटन का चावल मार्च और अप्रैल को मिलाकर एकमुश्त जारी कर दिया गया है। ऐसे में अप्रैल में मुफ्त चावल वितरण संभव नहीं होगा। ऐसे में अप्रैल का चावल मई में वितरण किया जाएगा। इसी तरह अगले माह वितरण जारी रहेगा। केंद्र सरकार ने भी इसके लिए अनुमति दे दी है।
प्रदेश के 60 लाख परिवारों को फायदा
सरकार के फैसले के तहत प्रदेश के 60 लाख 27 हजार से ज्यादा परिवारों को मुफ्त चावल वितरण किया जाएगा। इन परिवारों को 1 लाख 97 हजार मिटरिक टन से ज्यादा चावल हर माह वितरण किया जाएगा। इससे सरकार को 39 करोड़ 17 लाख रुपए अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ेगा।
प्रशासन ने शुरू की तैयारी
खाद्य नियंत्रक सीपी दीपांकर ने बताया िक शासन के निर्देश के मुताबिक हितग्राहियों को राशन प्रदान किया जाना है। इस संंबंध में निर्देश प्राप्त हुआ है। निर्देश के मुताबिक इसकी तैयारी की जा रही है। योजना से अंत्योदय के 70,955, निराश्रित 2,145, प्राथमिकता वाले 2,25,423, नि:शक्त 2,598 इस तरह टोटल 3,01,121 परिवारों को मुफ्त चावल का फायदा मिलेगा।