scriptपुलिस स्मृति दिवस, शहीद जवानों को सलामी देते परिजनों की आंखें हुई नम, शहादत को किया नमन | National Police Memorial day in Bhilai | Patrika News

पुलिस स्मृति दिवस, शहीद जवानों को सलामी देते परिजनों की आंखें हुई नम, शहादत को किया नमन

locationदुर्गPublished: Oct 21, 2019 11:43:19 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

पुलिस स्मृति दिवस पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की फस्र्ट बटालियन दुर्ग में शहीदों को सोमवार सुबह श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पुलिस के एडीजी हिमांशु गुप्ता थे।

पुलिस स्मृति दिवस, शहीद जवानों को सलामी देते परिजनों की आंखें हुई नम, शहादत को किया नमन

पुलिस स्मृति दिवस, शहीद जवानों को सलामी देते परिजनों की आंखें हुई नम, शहादत को किया नमन

भिलाई. पुलिस स्मृति दिवस (National Police Memorial day in Bhilai)पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की फस्र्ट बटालियन दुर्ग में शहीदों (Martyr soldier) को सोमवार सुबह श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पुलिस (CG Police) के एडीजी हिमांशु गुप्ता थे। उन्होंने इस वर्ष देश के विभिन्न मोर्चों में सेवा देते हुए शहीद हुए अधिकारी और जवानों के नाम का वाचन किया।
परेड के बाद प्लाटून कमांडर ने सलामी दी। पुलिस के आला अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया। शहीदों को श्रदांजलि दी।

पुलिस स्मृति दिवस, शहीद जवानों को सलामी देते परिजनों की आंखें हुई नम, शहादत को किया नमन
नम हुई आंखें
पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को याद करके परिजनों की आंखें नम हो गई। किसी ने अपने शहीद बेटे तो किसी ने पति और बच्चों ने अपने पिता को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। दुर्ग महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। बीएसएफ (BSF Bhilai) मुख्यालय भिलाई, एसएसबी (SSB Bhilai) और सीआईएसएफ (CISF Bhilai) में भी शहीद जवानों की शहादत को नमन किया गया।
पुलिस स्मृति दिवस, शहीद जवानों को सलामी देते परिजनों की आंखें हुई नम, शहादत को किया नमन
राजनांदगांव में पहुंचे नक्सल मोर्चे पर शहीद जवानों के परिजन
राजनांदगांव के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस स्मृति दिवस पर नक्सल मोर्चे में शहीद हुए जवानों के परिजन पहुंचे। शहीदों को याद करके परिजनों के अलावा पुलिस के आला अधिकारियों का दिल भी भर आया। वहीं माओवादी क्षेत्र में तैनात आईटीबीपी के सीओबी में भी पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को सलामी दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो