scriptCG भाजयुमो अध्यक्ष विजय पर पुलिस ने लगाया गैर जमानती धारा, आधी रात तहसीलदार ने थाने में दर्ज कराई थी शिकायत | Non bailable section on CG BJYM president Vijay Sharma | Patrika News

CG भाजयुमो अध्यक्ष विजय पर पुलिस ने लगाया गैर जमानती धारा, आधी रात तहसीलदार ने थाने में दर्ज कराई थी शिकायत

locationदुर्गPublished: Oct 01, 2019 04:37:26 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

पंडरिया पुलिस ने (CG BJYM President Vijay sharma)प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष विजय शर्मा सहित 11 लोगों के खिलाफ कृषक आंदोलन के दौरान सरकारी कर्मियों पर हमले के मामले में गैर जमानती प्रकरण दर्ज किया है।

CG भाजयुमो अध्यक्ष विजय पर पुलिस ने लगाया गैर जमानती धारा, आधी रात तहसीलदार ने थाने में दर्ज कराई थी शिकायत

CG भाजयुमो अध्यक्ष विजय पर पुलिस ने लगाया गैर जमानती धारा, आधी रात तहसीलदार ने थाने में दर्ज कराई थी शिकायत

दुर्ग. पंडरिया पुलिस ने प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष विजय शर्मा सहित 11 लोगों के खिलाफ कृषक आंदोलन के दौरान सरकारी कर्मियों पर हमले के मामले में गैर जमानती प्रकरण दर्ज किया है। इसे राजनैतिक द्वेषपूर्ण कार्रवाई करार देते हुए यहां दुर्ग-भिलाई भाजयुमो ने संयुक्त रूप से राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गैर जमानती धाराओं के विलोपन की मांग की। भाजयुमो नेताओं (CG BJYM) ने एसपी प्रखर पांडेय को भी ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम ने ज्ञापन लेने से कर दिया था इनकार
भाजयुमो नेताओं ने बताया कि कबीरधाम जिले के विकासखंड मुख्यालय पंडरिया मे 24 सितंबर को किसानों से संबंधित मांगों को लेकर किसानों और भाजयुमो के कार्यकर्ता रैली के रूप में जाकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपना चाह रहे थे। इसकी जानकारी पूर्व से प्रशासन को दे दी गई थी, लेकिन ऐन वक्त पर एसडीएम ने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया। इस पर आक्रोशित ग्रामीण व भाजयमो ने मौके पर ही ज्ञापन की प्रति जलाकर नारेबाजी की।
CG भाजयुमो अध्यक्ष विजय पर पुलिस ने लगाया गैर जमानती धारा, आधी रात तहसीलदार ने थाने में दर्ज कराई थी शिकायत
आधी रात तहसीलदार दर्ज कराया अपराध
इस दौरान किसी भी जनधन की हानि नहीं हुई और पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की, लेकिन बाद में तहसीलदार पंडरिया द्वारा रात्रि 12 बजे के बाद थाने में बैठकर नामजद 11 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद््ध कराया गया। इसमें सरकारी कर्मी पर हमले की धारा भी जोड़ दी गई है। युमो कार्यकर्ताओं ने गैर जमानती धारा नहीं हटाने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी।
इन्होंने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन सौंपने वालों में भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिनेश देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवनारायण तांडी, भिलाई जिला महामंत्री खिलावन साहू, मंत्री प्रमोद अग्रवाल, महामंत्री भाजयुमो कन्हैया सोनी, जयप्रकाश यादव, नितेश मिश्रा, राजा महोबिया, गौरव शर्मा, अजय चंद्राकर, गिरेश साहू, बंटी चौहान, तेजराम पारकर, अंबिकेश पांडे शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो