दुर्ग

Video: पत्रिका अमृतं जलम्: शिवनाथ की सफाई के लिए SDRF ने बढ़ाया हाथ, श्रमदान और पौध रोपण से संवरने लगे घाट

पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान (Patrika amritam jalam) का असर शिवनाथ नदी (shivnath River) के महमरा एनीकट में नजर आने लगा है। घाट के साथ ही एनीकट के निचले हिस्से में लगा कचरों का ढेर अब कहीं नजर नहीं आता। (Durg news)

दुर्गJun 30, 2019 / 03:35 pm

Dakshi Sahu

पत्रिका अमृतं जलम्, शिवनाथ की सफाई के लिए SDRF ने बढ़ाया हाथ, श्रमदान और पौध रोपण से संवरने लगे घाट

भिलाई. पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान (Patrika amritam jalam) का असर शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट में नजर आने लगा है। घाट के साथ ही एनीकट के निचले हिस्से में लगा कचरों का ढेर अब कहीं नजर नहीं आता। लगातार छह सप्ताह तक नदी (River) की सफाई करने के बाद सातवें सप्ताह भी रविवार को भी सुबह 7 बजे लोग नदी के तट पर लोग जुटे। (Durg news)
किया श्रमदान
शिवनाथ नदी के एनीकट और घाट के आसपास जलकुंभी और नदी में फेंकी गई विसर्जन सामग्री को श्रमदान करके निकाला। दुर्ग जिले के साथ ही बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कवर्धा सहित पूरे प्रदेश में पत्रिका का यह अभियान लगातार चल रहा है। जिसका दुर्ग में समापन रविवार को शिवनाथ नदी के तट पर पौध रोपण करके हुआ।
पत्रिका के अभियान से जुड़ी SDRF की टीम
पत्रिका अमृतं जलम् अभियान (Patrika amritam jalam) से इस रविवार एसडीआएफ (SDRF)की टीम ने जुड़कर श्रमदान किया। एसडीआरएफ (SDRF) के जवानों ने बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव संबंधी महत्वपूर्ण बातें लोगों को बताई। शिवनाथ के डूबान क्षेत्र में आने वाले लोगों से अलर्ट रहते हुए जल स्तर पर बढऩे पर बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी। एसडीआरएफ की रबर बोट में बैठकर महापौर ने शिवनाथ नदी का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आश्वश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 
किया पौध रोपण
शिवनाथ की सफाई के साथ ही पत्रिका अमृतं जलम् अभियान चलाते हुए टीम ने तट पर पौध रोपण किया। महमरा घाट के दोनों ओर आम, जामुन जैसे फलदार वृक्षों के साथ ही फूलों और छायादार बरगद, पीपल के सैकड़ों पौधे रोपे गए। साथ ही पौधों को संरक्षित करने का संकल्प भी लिया गया। लोगों को नि:शुल्क पौधे भी बांटे गए। (Durg news)
शिवनाथ की सफाई के लिए ये बने स्वच्छता दूत
शिवनाथ(shivnath river) को बचाने पत्रिका के इस अभियान में एसडीआरएफ , एनसीसी कैडेट्स, गायत्री परिवार, नगर निगम दुर्ग, महापौर चंद्रिका चंद्राकर, पार्षद दल, छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग, साहू समाज युवा मोर्चा भिलाई, सेवा समर्पण समिति गंजपारा दुर्ग, शिवनाथ बचाओ आंदोलन, सियान सदन नेहरू नगर, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल कर्मचारी संघ, संगवारी फाउंडेशन, एनसीसी 37 बटालियन कल्याण कॉलेज।(Durg news)
Chhattisgarh Durg से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Durg / Video: पत्रिका अमृतं जलम्: शिवनाथ की सफाई के लिए SDRF ने बढ़ाया हाथ, श्रमदान और पौध रोपण से संवरने लगे घाट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.