scriptछठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानिए ट्रेनों का शेड्यूल, इधर गोवा के वास्को द गामा के लिए वीकली ट्रेन 5 से | Railways provided special train facility for Chhath Puja 2021 | Patrika News
दुर्ग

छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानिए ट्रेनों का शेड्यूल, इधर गोवा के वास्को द गामा के लिए वीकली ट्रेन 5 से

Chhath Puja 2021: छठ पूजा के अवसर पर दुर्ग और पटना के मध्य रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक छठ पूजा स्पेशल गाड़ी दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जाएगी।

दुर्गOct 28, 2021 / 12:50 pm

Dakshi Sahu

छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानिए ट्रेनों का शेड्यूल, इधर गोवा के वास्को द गामा के लिए वीकली ट्रेन 5 से

छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानिए ट्रेनों का शेड्यूल, इधर गोवा के वास्को द गामा के लिए वीकली ट्रेन 5 से

भिलाई. रेल यात्रियों की सुविधाओं व मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा गोवा के वास्को-द-गामा और जसीडीह जंक्शन के मध्य वास्को-द-गामा-जसीडीह-वास्को-द-गामा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। मडगांव से वास्को-द-गामा-जसीडीह स्पेशल ट्रेन की सुविधा 5 नवंबर 2021 से 28 जनवरी, 2022 तक हर शुक्रवार को चलेगी। यह गाड़ी अगले दिन दुर्ग में 11.55 बजे व रायपुर में 12.35 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी जसीडीह-वास्को-द-गामा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 8 नवंबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक हर सोमवार को चलेगी। यह गाड़ी अगले दिन रायपुर में 6.35 बजे व दुर्ग में 7.30 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 5 सामान्य, 11 स्लीपर, 2 एसी -1 एसी सहित 21 कोच रहेगी।
दुर्ग व पटना के मध्य एक अतिरिक्त फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा
छठ पूजा के अवसर पर दुर्ग और पटना के मध्य रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक छठ पूजा स्पेशल गाड़ी दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी दुर्ग से 7 नवंबर को व पटना से 8 नवंबर को चलेगी। यह गाड़ी दुर्ग से 8.50 बजे रवाना होकर 9.30 बजे रायपुर 11.15 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन 5 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से 7 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 2 बजे बिलासपुर, 3.40 बजे रायपुर व 5 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 12 सामान्य, 4 स्लीपर सहित कुल 18 कोच रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है व केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।
दो अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जाएगी ट्रेन
ध्यान में रखते हुए दो छठ पूजा स्पेशल गाड़ी दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य दो अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी दुर्ग से 2 व 6 नवंबर को यह ट्रेन दुर्ग से 8.50 बजे रवाना होकर 9.30 बजे रायपुर 11.15 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन 5 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से 3 व 7 नवंबर को यह गाड़ी पटना से 7 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 2 बजे बिलासपुर, 3.40 बजे रायपुर व 5 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 3 सामान्य, 9 स्लीपर, 1 एसी-टू, 4 एसी थ्री, 1 एसी-टू कम एसी- प्रथम श्रेणी सहित कुल 20 कोच रहेगी।

Home / Durg / छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानिए ट्रेनों का शेड्यूल, इधर गोवा के वास्को द गामा के लिए वीकली ट्रेन 5 से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो