script

तेज हवा के साथ हुई बारिश, कहीं नुकसान तो किसी को फायदा, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल, शहर में भी गिरे पेड़

locationदुर्गPublished: Sep 21, 2018 10:59:40 pm

ओडिशा-आंध्र के तटीय क्षेत्र में बने तगड़े सिस्टम के कारण ट्विनसिटी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश हुई। पानी की कमी के कारण सूख रहे खेतों के लिए बारिश से राहत पहुंची। वहीं चक्रवाती हवा से अर्ली वेरायटी की फसल को क्षति पहुंची है।

Durg patrika

तेज हवा के साथ हुई बारिश, कहीं नुकसान तो किसी को फायदा, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल, शहर में भी गिरे पेड़

दुर्ग. ओडिशा-आंध्र के तटीय क्षेत्र में बने तगड़े सिस्टम के कारण ट्विनसिटी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश हुई। पानी की कमी के कारण सूख रहे खेतों के लिए बारिश से राहत पहुंची। वहीं चक्रवाती हवा से अर्ली वेरायटी की फसल को क्षति पहुंची है। बारिश के चलते गांवों में जहां दिनभर बिजली गुल रही वहीं शहर के साथ-साथ गांवों में भी बिजली तारों पर पेड़ गिरने की खबर है।
इसलिए होगा फायदे से ज्यादा नुकसान
जिले के 75 फीसदी किसान अरली वेरायटी का धान लेते हैं। यह धान अभी या तो गभोट की स्थिति में हैं, अथवा बालियां निकल रही है। तेज हवाओं में गिरने के कारण गभोट वाले पौधे टूट जाएंगे। दूसरी ओर जिनमें बालियां आ चुकीं हैं वे पौधे गिरे तो बालियां खराब हो जाएंगी। बारिश के साथ तेज हवा से जहां गन्ने की फसल को नुकसान पंहुचा है, वहीं धान सोयाबीन को फायदा हुआ है। सूख रहे सोयाबीन को यह वर्षा अमृत प्रदान किया है। गन्ने की फसल तेज हवा से गिर गई है।
केवल इन्हें मिलेगा फायदा
अफसरों की माने तो बारिश से केवल उन्हीं फसलों को फायदा होगा, जो लेट वेरायटी के हैं अथवा जो गभोट की स्थिति में नहीं पहुंचे हैं। ऐसे फसल केवल 20 से 25 फीसदी ही है। इसके अलावा पानी की कमी के कारण पिछड़ चुके केवल 5 से 10 फीसदी अरली वेरायटी के धान को फायदा होगा।
कृषि विभाग की सलाह खाली करें खेत
बारिश को देखते हुए कृषि विभाग द्वारा अब किसानों को खेतों को खाली रखने की सलाह दी जा रही है। अफसरों की माने तो इससे गिर चुके फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं होगा व पैदावार भी ठीक होगा। अफसरों के मुताबिक अरली वेरायटी के धान को अब पानी की जरूरत नहीं होगी।
Durg patrika
तार में बेर का पेड़ गिरने से बिजली सप्लाई बाधित

सेलूद॰ ग्राम गोंडपेन्ड्री में बिजली तार में बेर का पेड़ गिरने से बिजली सप्लाई बाधित रही। इसी तरह से धौराभाठा घुघसीडीह मार्ग में भी पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया। ग्राम सेलूद से ढौर मार्ग में गुरुकृपा फीड्स के पास पेड़ गिरने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। पेड़ गिरने से किसी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में दिनभर रही बिजली गुल
तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते बिजली खंभों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। बिजली तार में पेड़ गिरने और मरम्मत के चलते शुक्रवार को रानीतराई सहित आसपास के गांवों में दिनभर बिजली गुल रही है। बताया जाता है कि शाम तक मरम्मत का काम चलने के कारण बिजली सप्लाई बाधित रही। देर रात तक बिजली व्यवस्था बहाल होने का दावा कंपनी कर्मचारियों ने किया है।
Durg patrika
तार पर गिरे पेड को खंभे में चढ़कर हटा रहा था, जर्जर खंभा 8 साल के मासूम के ऊपर गिर गया

रानीतराई. शुक्रवार की सुबह तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली तार पर पेड़ गिर गए। इससे जहां बिजली सप्लाई बाधित रही वहीं बिजली तार मरम्मत के दौरान जर्जर खंभा गिर जाने से 8 साल का मासूम घायल हो गया। घायल मासूम को पहले पाटन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया। बच्चे के सिर पर गंभीर चोट पहुंची है। वहां उनकी स्थिति गंभीर बताई गई है।
ग्रामीणों को भी हल्की चोट पहुंची

जानकारी के अनुसार ग्राम असोगा में बिजली तार में सुबह नौ बजे नीम और मुनगा पेड़ की डंगाली गिर गई। वजन के कारण बिजली का तार टूट गया और सप्लाई बंद हो गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत और सूचना बिजली कंपनी को दी गई। बताया जाता है कि बिजली कंपनी के कर्मचारी लोहे के खंभे पर चढ़कर मरम्मत कर रहे थे तभी बिजली का खंभा समीप खड़े 8 साल के मासूम (जीत पिता लोकनाथ देवांगन) के ऊपर गिर गया। इससे उसके सिर पर और आस-पास खड़े ग्रामीणों को भी हल्की चोट पहुंची है।
Durg patrika

ट्रेंडिंग वीडियो