scriptआज से सात दिन का टोटल लॉकडाउन शुरू, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती, केवल इमरजेंसी सेवा को छूट | Seven days total lockdown starts from today in Durg district | Patrika News

आज से सात दिन का टोटल लॉकडाउन शुरू, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती, केवल इमरजेंसी सेवा को छूट

locationदुर्गPublished: Sep 24, 2020 12:54:42 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

दुर्ग जिले में 24 से 30 सितंबर तक कंप्लीट लॉकडाउन गुरुवार से शुरू हो गया है।
यह लॉकडाउन बेहद सख्त होगा। इस दौरान जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सभी सीमाएं सील कर दी गई है। (coronavirus lockdown in chhattisgarh)

आज से सात दिन का टोटल लॉकडाउन शुरू, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती, केवल इमरजेंसी सेवा को छूट

आज से सात दिन का टोटल लॉकडाउन शुरू, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती, केवल इमरजेंसी सेवा को छूट

भिलाई. दुर्ग जिले में 24 से 30 सितंबर तक कंप्लीट लॉकडाउन गुरुवार से शुरू हो गया है। यह लॉकडाउन बेहद सख्त होगा। इस दौरान जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सभी सीमाएं सील कर दी गई है। इसके साथ ही इमरजेंसी को छोड़कर किसी भी तरह की आवाजाही की अनुमति नहीं दी गई है। यहां तक कि इस दौरान दूध और मेडिकल को छोड़कर कोई भी सामग्री की बिक्री की अनुमति नहीं है। कंप्लीट लॉकडाउन आज सुबह 5 बजे शुरू हो गया है यह 30 सिंतबर की रात 12 बजे तक चलेगा। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में 7 दिन का कंप्लीट लॉकडाउन किया गया है। तालाबंदी के पहले दिन मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। डायल 112 के जवानों ने उन्हें घर भेजकर नियम पालन करने की हिदायत दी।
मॉर्निंग व इवनिंग वॉक प्रतिबंध
कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने पूर्व में जारी गाइड लाइन में नए बिंदु जोड़ते हुए लॉकडाउन के दौरान मॉर्निंग व इवनिंग वॉक को भी प्रतिबंधित कर दिया है। साइकिलिंग व दूसरे तरह के एक्सरसाइज आदि के लिए भी घरों से निकलने पर पाबंदी लगाई गई है।
सरकारी दफ्तर भी बंद
लॉकडाउन के दौरान कलेक्टोरेट, पुलिस, नगरीय निकाय सहित अन्य कार्यालयों में केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े कार्य संचालित किए जाएंगे। शेष कार्यालय बंद रखे गए हैं। उद्योग व निर्माण इकाई भी कर्मचारियों को संयंत्र परिसर में रखकर काम करवा सकेंगे।
इमरजेंसी हो तो यहां करें संपर्क
लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी की स्थिति में जिला प्रसाशन द्वारा लोगों को सहायता मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए 24 घंटे सेवा के लिए सीएमएचओ कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका नंबर 0788-2210773, 0788-2210774, 0788-2210775, 0788-2210778 है। 108 सेवा 24 घंटे मिलेगी।
केवल इन्हें होगी अनुमति
0 पेट्रोल पम्प तय समय पर खुलेंगे, लेकिन आम लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल।
0 बैंक सुबह 10 से दोपहर 12 तक केवल दो घंटे ।
0 दूध की दुकानें नहीं खुलेगी, केवल दुकान के सामने सुबह 6 से 8 और शाम 5 से 8 बजे विक्रय की अनुमति होगी।
0 पेपर हॉकर्स को सुबह 6 से 8 बजे तक।
सलाह: फीवर हो तो तत्काल कराए जांच
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार का कोरोना लक्षण (सर्दी, बुखार, थकान, सूखी खांसी, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश आदि होने पर जिले में संचालित फीवर सेंटरों में तत्काल जाकर कराने की सलाह दी है।
इन फीवर सेंटरों में करा सकते हैं जांच

धमधा
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिवारा
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरी
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुम्हारी
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दारगांव
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पेन्ड्रावन
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरमुंदा
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरडुंग
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेड़ेसरा
पाटन
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झीट
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बटरेल
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई-3
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ाडीह
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरैना
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीतराई

दुर्ग ग्रामीण
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतई
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हनौद
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जेवरा
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ननक_ी
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरसुल
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मचांदुर
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगपुरा
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रसमड़ा
दुर्ग शहरी
यूपीएचसी धमधा नाका
यूपीएचसी पोटियाकला
यूपीएचसी बघेरा
यूपीएचसी चरौदा

भिलाई
यूपीएचसी छावनी
यूपीएससी टंकी मरौदा
यूपीएचसी बैकुण्ठधाम
यूपीएचसी खुर्सीपार
यूपीएचसी कोसानाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो