scriptSpecial vending zone was to be made on the lines of Bhubaneswar | भुवनेश्वर की तर्ज पर बनाना था स्पेशल वेंडिंग जोन, इधर लगा दी गुमटियों की कतार, फैलेगी अव्यवस्था | Patrika News

भुवनेश्वर की तर्ज पर बनाना था स्पेशल वेंडिंग जोन, इधर लगा दी गुमटियों की कतार, फैलेगी अव्यवस्था

locationदुर्गPublished: May 26, 2023 08:44:26 pm

Submitted by:

Hemant Kapoor

उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर के खाऊ मार्केट की तर्ज पर शहर में 14 वेंडिंग जोन बनाया जाना है। खाऊ मार्केट में ऑन व्हील कारोबार होता है। इसी के अनुरूप नगर निगम के अफसरों ने खाऊ मार्केट के अध्ययन के बाद वर्ष 2018 में इसके लिए प्लान बनाया था। इधर अब वेंडिंग जोन के नाम पर निगम प्रशासन गुमटियों की कतार लगाकर खानापूर्ति की तैयारी में जुट गई है। इससे उक्त स्थलों पर अव्यवस्था की संभावना बढ़ गई है। वहीं बाजार क्षेत्र में अव्यवस्था फैलाने वाले एक भी दुकानदारों को अब तक हटाया नहीं जा सका है।

भुवनेश्वर की तर्ज पर बनाना था स्पेशल वेंडिंग जोन, इधर लगा दी गुमटियों की कतार, फैलेगी अव्यवस्था
मानस भवन के सामने वेंडिंग जोन के नाम पर इस तरह लगा दी गई है गुमटियों की कतार
वर्ष 2018 के मार्च-अप्रैल में शहर के बाजार क्षेत्रों को व्यवस्थित करने नए वेंडिंग जोन डेवलप कर छोटे कारोबारियों को दुकानें आवंटित करने की योजना बनाई गई थी। इसी के तहत तात्कालिन शहर सरकार के पार्षदों और अफसरों के 6 सदस्यीय दल को उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर भेजा गया था। दल के अध्ययन के आधार पर वेंडिंग जोन बनाकर दुकानदारों को व्यवस्थापन की योजना बनाई गई थी। प्लान के मुताबिक शहर के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग सामानों की बिक्री के लिए वेंडिंग जोन बनाया जाना है। वेडिंग जोन में रोज दुकानें लगाने और बाजार खत्म हो जाने के बाद सामान अपने साथ ले जाने की तर्ज पर व्यापारियों को व्यवस्थापित करने की योजना बनाई गई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.