scriptCorporation Budget : ऐसे काम बजट में शामिल जिसके लिए राशि का प्रावधान नहीं : Video | Such work is included in the budget for which there is no provision am | Patrika News

Corporation Budget : ऐसे काम बजट में शामिल जिसके लिए राशि का प्रावधान नहीं : Video

locationदुर्गPublished: Mar 12, 2019 06:15:55 pm

नगर निगम ने नए बजट पर काम शुरू होने से पहले ही एक दर्जन से ज्यादा कामों से हाथ खींच लिया है। ये काम प्रस्ताव बजट में शामिल तो हैं, लेकिन इनके लिए राशि का प्रावधान नहीं किया गया है।

Durg patrika

Corporation Budget : ऐसे काम बजट में शामिल जिसके लिए राशि का प्रावधान नहीं

दुर्ग@Patrika. नगर निगम ने नए बजट पर काम शुरू होने से पहले ही एक दर्जन से ज्यादा कामों से हाथ खींच लिया है। ये काम प्रस्ताव बजट में शामिल तो हैं, लेकिन इनके लिए राशि का प्रावधान नहीं किया गया है। खास बात यह है कि मौजूदा बजट में इन कामों के लिए लाखों रुपए का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन इन पर काम शुरू नहीं हो पाया।
नए वित्तीय वर्ष के लिए 4 अरब 3 करोड़ से ज्यादा का बजट
नगर निगम ने नए वित्तीय वर्ष के लिए 4 अरब 3 करोड़ से ज्यादा का बजट तैयार किया है। यह चालू बजट से महज 8 करोड़ कम है। बजट में यह राशि 13 विभागों से संबंधित 337 शीर्ष पर खर्च करने प्रस्ताव है। @Patrika. इनमें स्थापना व जरूरी भुगतान के अलावा अधिकतर कार्य निर्माण व मरम्मत से संबंधित है। वहीं उक्त शीर्षों में दर्जनभर से ज्यादा ऐसे काम भी हैं, जिनके लिए कोई भी राशि का प्रावधान नहीं किया गया है।
अनुदान नहीं इसलिए काम नहीं
नए बजट से हटाए गए सभी काम मौजूदा बजट में शामिल हैं। इनके लिए बजट में भारी भरकम राशि का प्रावधान भी किया गया था। @Patrika. इनमें से कुछ के प्रस्ताव शासन को भी भेजे गए, लेकिन शासन से अनुदान नहीं मिलने के कारण ये काम शुरू नहीं हो पाए।
ये काम नहीं हुए फिर भी बजट में
इसी तरह नए बजट में दर्जनभर से ज्यादा ऐसे काम भी शामिल है, जो मौजूदा बजट में भी है और जिनके लिए अनुदान नहीं मिलने से काम शुरू नहीं हो सका। @Patrika. इन कामों के लिए नए बजट में भी मौजूदा बजट की तरह भारी भरकम राशि का प्रावधान कर दिया गया है। ऐसे में फिर अनुदान नहीं मिला तो ये काम नहीं हो पाएं।
नए बजट में इन कामों किनारा
0 हाइटेक बस स्टैंड-पिछली बार में 3 करोड़ रुपए।
0 स्वीमिंग पुल निर्माण-पूर्व बजट में 1 करोड़ रुपए का प्रावधान।
0 वाक-वे जोन-इससे पहले 50 लाख का प्रावधान।
0 कार्पोरेट काम्पलेक्स-पूर्व बजट में 1 करोड़ का प्रावधान।
0 उन्मुक्त खेल मैदान-पिछली बार 50 लाख का प्रावधान।
0 गौरव पथ-पिछले बजट में 50 लाखका प्रावधान।
0 गोकुल नगर-पिछली बजट में 10 लाख का प्रावधान।
0 पे एंड यूज शौचालय निर्माण-पिछली बार 50 लाख प्रावधान।
0सार्वजनिक प्रसाधन-पिछली बजट में 20 लाखप्रावधान।
0 शहरी बेघरों के लिए आश्रय – पिछली बार 20 लाखका प्रावधान
0 चौपाटी संधारण-इससे पहले 10 लाखका प्रपोजल।
0 फुटपाथ योजना-पिछली बार 10 लाख को प्रपोजल।
बाक्स
ये काम हुए ही नहीं फिर भी बजट में
0 स्लाटर हाउस, मछली मार्केट – 1 करोड़
0 पालिका बाजार – 5 करोड़
0 पुलगांव नाला डायवर्सन – 1 करोड़
0 निगम कार्यालय – 3 करोड़
0 रिवर फ्रंट लक्ष्मणझूला – 1 करोड़
0 कामकाजी महिला छात्रावास – 3 करोड़
0 मल्टीलेबल पार्किंग – 1 करोड़
0 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट – 1० करोड़
0 ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण -1 करोड़
आंकड़ों को बड़ा दिखाने के लिए प्रस्ताव शामिल

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि निगम प्रशासन बजट के प्रावधान और उनको पूरा करने को लेकर कभी भी गंभीर नहीं रहा है।@Patrika. केवल आंकड़ों को बड़ा दिखाने के लिए प्रस्ताव शामिल किए जाते रहे हैं।
बजट अनुमान पर आधारित
महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने कहा कि बजट अनुमान पर आधारित होता है। इसके आधार पर शासन से राशि की डिमांड की जाती है। @Patrika. इसलिए बजट में योजनाएं शामिल की जाती है। बजट में शामिल हर काम को लेकर निगम गंभीर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो