निगम ने थमाया 30 दिन का नोटिस
निगम ने आवासों के आवंटन के लिए दूसरी बार नई तिथि जारी की गई है। इसमें हितग्राहियों को 30 दिन की मोहलत देकर आवेदन और प्रीमियम की राशि जमा कराने कहा गया है। 30 दिन के भीतर आवेदन नहीं किए जाने की सूरत में पात्रता समाप्त कर दूसरे लोगों को आवंटन की प्रक्रिया में मौका देने की चेतावनी दी गई है।
दूसरी बार घेरा विधायक निवास
इधर निगम की नोटिस के बाद नाराज झुग्गीवासियों ने रविवार को विधायक निवास पहुंचकर घेराव किया। इनमें जोगी नगर, जेल तिराहा, संतरविदास नगर, इंदिरा कालोनी के सैकड़ाभर से ज्यादा हितग्राही शामिल थे। इससे पहले इन्हीं इलाकों के लोगों ने करीब सप्ताहभर पहले भी पार्षद भास्कर कुंडले की अगुवाई में विधायक निवास का घेराव किया था।
हितग्राही इसलिए तैयार नहीं 0 प्रीमियम में मोटी रकम
हितग्राहियों को आवास के लिए 75 हजार रुपए जमा कराना होगा। इस राशि का प्रथम किस्त 30 फीसदी यानि 22 हजार 500 रुपए आवंटन के साथ प्रीमियम के रूप में जमा कराना होगा। यह राशि स्लम बस्ती के परिवारों के लिए एकमुश्त जमा कराना मुश्किल हो सकता है। शेष राशि छह किस्त में जमा करानी होगी।
जिन लोगों को पीएम आवास के मकानों में शिफ्ट करना है उनकी बस्तियां फिलहाल शहर के मध्य आबादी के बीच स्थित है, वहीं योजना के तहत बनाए गए अधिकतर आवास शहर की आबादी से दूर है। ऐसे में हितग्राही आबादी से दूर जाकर नए सिरे से जीवन शुरू करने को तैयार नहीं है और अधिकतर पुराने जगह पर ही पट्टा की मांग कर रहे हैं।
इससे पहले ही स्लम बस्तियों के लोगों को विभिन्न योजना के आवासों में शिफ्ट किए गए हैं। यहां हितग्राहियों का अनुभव ठीक नहीं रहा है। ठगड़ाबांध से हटाए गए लोगों को बिना सुविधा के ही गैलेक्सी हाइट्स के समीप स्थित आवासों में शिफ्ट कर दिया गया था। यहां बिजली पानी तक की ठीक से सुविधा नहीं थी।