दुर्गPublished: Nov 03, 2022 01:06:52 pm
CG Desk
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से युवती पर जानलेवा हमला करके खुद फांसी लगाने का मामला प्रकाश में आया है।यह मामला एकतरफा प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक, पहले युवती के घर गया और उसके गले में धारदार हथियार से हमला किया।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से युवती पर जानलेवा हमला करके खुद फांसी लगाने का मामला प्रकाश में आया है।यह मामला एकतरफा प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक, पहले युवती के घर गया और उसके गले में धारदार हथियार से हमला किया। इसके बाद युवती लहूलुहान होकर वहीं गिर गई। इसके बाद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद डायल 112 की टीम ने तत्काल युवती को अस्पताल पहुंचाया जिससे उसकी जान बच गई। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामला जामगांव आर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम गब्दी निवासी श्रवण कुमार नेताम (22 वर्ष) अपने पड़ोस की युवती धनेश्वरी यादव (22 वर्ष) से एक तरफा प्यार करता था। लेकिन धनेश्वरी उसे तनिक भी पसंद नहीं करती थी। फिर 1 नवंबर की देर शाम को को अचानक आरोपी लड़का युवती के घर पहुंचा। आरोपी हत्या करने की मंशा के साथ अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर युवती के घर गया था। वह युवती से कहने लगा कि वह उससे बहुत प्यार करता है। यदि वह उसकी नहीं होगी तो किसी और की भी नहीं होगी।