scriptएक सप्ताह बाद थी बहन की शादी, मायके से लौटी तो फटी रह गई आंखें, लाखों के गहने घर से ले उड़े चोर | Thieves stole gold ornaments by breaking the lock of the house | Patrika News

एक सप्ताह बाद थी बहन की शादी, मायके से लौटी तो फटी रह गई आंखें, लाखों के गहने घर से ले उड़े चोर

locationदुर्गPublished: Feb 27, 2020 02:34:00 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

घर पहुंची तो देखी चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर जाने के बाद आलमारी के लॉकर में रखे सोने के सभी गहने और 1 लाख 80 हजार रुपए पर से हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने 7 लाख की चोरी होना बताया है।

एक सप्ताह बाद थी बहन की शादी, मायके से लौटी तो फटी रह गई आंखें, लाखों के गहने घर से ले उड़े चोर

एक सप्ताह बाद थी बहन की शादी, मायके से लौटी तो फटी रह गई आंखें, लाखों के गहने घर से ले उड़े चोर

भिलाई. पुरैना के स्टोरपारा के सूने मकान में चोरों ने ताला तोड़कर आलमारी में रखे लाखों के गहने और नकदी 1 लाख 80 हजार रुपए पार कर दिए। पीडि़त महिला ने बहन की शादी के लिए गहने खरीद कर रखे थे। चोरों ने नए गहनों के साथ पुराने जेवर भी पर हाथ साफ कर दिया। जीआरपी पुलिस ने अपराध दर्जकर मामले को जांच में लिया है।
Read more: भिलाई में आयकर का छापा, पूर्व CM डॉ. रमन के करीबी आबकारी OSD के बंगले पर केंद्रीय टीम ने दी दबिश …..

सात लाख की हुई है चोरी
जीआरपी पुलिस ने बताया कि पीडि़त सीमंती जाल के घर पर चोरी हुई है। वह थोड़ी दूर पर स्थित मायके गई थी। जब सुबह अपने घर पहुंची तो देखी चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर जाने के बाद आलमारी के लॉकर में रखे सोने के सभी गहने और 1 लाख 80 हजार रुपए पर से हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने 7 लाख की चोरी होना बताया है।
Read more: जा, SSP से दर्ज करा ले शिकायत कहना थाने के मुंशी, SI और ASI को पड़ गया भारी, रुकी तीनों की वेतन वृद्धि …..

2 मार्च को थी शादी
पीडि़त सीमंती जाल के मुताबिक 2 मार्च को उसकी छोटी बहन लक्ष्मी की शादी हैै। शादी के पहले ही सोने का हार, कान का झ़ुमका सहित अन्य गहने दे दिए थे। बेटी की शादी में उपहार देने के लिए उसके पिता गोविंदा क्षत्री ने भी सोने-चांदी के गहने खरीदे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो