दुर्ग

नशीली सिरप का अवैध कारोबार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दो साल से पुलिस की आंख में झोंक रहे थे धूल

पुलिस के नशा मुक्ति अभियान जियो खुलकर को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नशे का कारोबार करने के आरोप मेें तीन लोगों को गिरफ्तार किया। (Durg police)

दुर्गMar 09, 2020 / 01:08 pm

Dakshi Sahu

नशीली सिरप का अवैध कारोबार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दो साल से पुलिस की आंख में झोंक रहे थे धूल

दुर्ग. पुलिस के नशा मुक्ति अभियान (De-addiction campaign in Durg) जियो खुलकर को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नशे का कारोबार करने के आरोप मेें तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से नशे में उपयोग आने वाली सिरप फेंसीकॉफ की 252 बोतलें जब्त की गई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
मामला जेवरा सीरसा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम करहीडीह का है। सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम करहीडीह के तालाब के पास अजहर कुरैशी अपने साथी मोहम्मद अफजल जोबा के साथ नशीली दवाओं को नशे में उपयोग करने के लिए बेचने की फिराक में है। सूचना मिलने पर मौके पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। तलाशी में आरोपी अजहर के पास से नशीली सिरप फेंसीकॉफ की 119 नग शीशियां बरामद की गई। वहीं उसके साथी अफजल के पास से 6 नग शीशियां व 990 रुपए नगदी रकम जब्त की गई।
दो साल से कर रहे थे नशे का कारोबार
पूछताछ में आरोपी अजहर ने बताया कि वह अफजल व भावेश जैन के साथ मिलकर पिछले दो वर्षों से इस नशे के कारोबार को कर रहा है। आरोपी कि निशानदेही पर बायपास रोड स्थित इंदर ढाबा के पास से आरोपी भावेश जैन को भी गिरफ्तार किया गया। भावेश के कब्जें से 127 शीशियां फेंसीकॉफ सिरप की बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 /22(ख), 27 (क) के तहत कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से सभी आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.