पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोहरसी रवेली गांव के पास एक आंवले का बड़ा बगीचा है जहाँ शुक्रवार दोपहर 1 बजे के करीब तीन दोस्त काले रंग की बाइक से पिकनिक मनाने आए थे। जहाँ उन्होंने पास स्थित एक दुकान से नमकीन और पानी पाउच खरीदा जिसके बाद तीनों बगीचा की तरफ चले गए। जहाँ उन्होंने पहले शराब का सेवन किया। किसी बात में बहस हुई और दो युवक मिलकर तीसरे युवक से हाथापाई करने लगे। आपस में मारपीट होता देख एक राहगीर ने रवेली चौक स्थित होटल में बैठे कुछ लोगों को घटना की सूचना दी।
उसने बताया कि आंवला बगीचा के पास दो लोग मिलकर एक युवक मार रहे हैं। वह लहूलुहान स्थिति में है। जिसके बाद होटल में बैठे लोगों ने डायल 112 में फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद 112 की टीम वहां पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो चुके थे। तीसरा युवक छटपटाता हुआ खून से लथपथ ज़मीन में पड़ा हुआ था। पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।