रूआबांधा में अटका है पानी
दुर्ग शहर में रूआबांधा तालपुरी होकर पानी ठगड़ाबांध व बोरसी के तालाबों में पहुंचता है। फिलहाल तांदुला का पानी भिलाई रूआबांधा सेक्टर के पास अटका है। इसके आगे लिंक नहर को संकरे नाली में तब्दील कर दिया गया है। इसकी सफाई भी नहीं की गई है। लिहाजा पानी रूआबांधा सेंट थामस कॉलेज के आसपास फैल रहा है। तालपुरी जलाशय में गंदगी के बीच से बेहद पतली धार पहुंच रही है। तालपुरी के भरने के बाद पानी आगे बढ़ेगा।
ठगड़ा बांध की मिट्टी भी सूख गई
शहर की सीमा भिलाई की तालपुरी से होकर पानी पहुंचता है। तालपुरी भरने के बाद पानी ठगड़ा बांध में आता है, लेकिन पानी नहीं पहुंचने के कारण ठगड़ा बांध की मिट्टी भी सूख गई है। ठगड़ाबांध में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है, ऐसे में ठगड़ाबांध भरा जाएगा अथवा नहीं यह भी स्पष्ट नहीं है। इसी तरह तालपुरी में भी पानी बेहद है। भिलाई क्षेत्र में नहर में बाधा के कारण अभी तालपुरी में भी पानी पहुंचना शुरू नहीं हुआ है।
ठगड़ाबांध सहित 24 तालाबों में भरता है पानी
नगर निगम सीमा क्षेत्र के ठगड़ा बांध के साथ 24 तालाबों में नहर से पानी भरता है। इनमें बोरसी, पोटिया, शक्तिनगर, औद्योगिक नगर, सिकोलाभाठा, कैलाशनगर व दीपक नगर तालाब शामिल हैं। पोटिया व बोरसी की ओर जाने वाली नहर की ठीक से सफाई नहीं की गई है। बोरसी इलाके में नाला गंदगी से पटा है। पोटिया इलाके में कुछ जगहों पर नालों की सफाई की गई है।