Success story - 278 हेक्टेयर में सब्जी उत्पादित कर महिलाओं ने कमाए 94 लाख
दुर्गPublished: May 26, 2023 09:30:36 pm
जिले में सामुदायिक बाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के स्वास्थ्य व महिलाओं की रोजगार की दिशा में मिल का पत्थर साबित हो रही है। जिले में छोटी, बड़ी 139 सामुदायिक बाडिय़ां हो गई है। वहीं 16 फल उद्यानों का भी निर्माण किया जा रहा है। जहां अमरूद, केला, पपीता आदि उगाया गया है। इन बाडिय़ों में 137 स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा 278 हेक्टेयर में 4235.34 क्विंटल सब्जियां उत्पादित की जा चुकी है। जिससे महिलाओं को 94.40 लाख की आमदनी हुई है।


278 हेक्टेयर में सब्जी उत्पादित कर महिलाओं ने कमाए 94 लाख
यह संभव हुआ है नरवा, गरवा, घुरुवा, बाड़ी योजना के माध्यम से उद्यानिकी विभाग की गई पहल से। जिसमें सीमित क्षेत्र से अतिरिक्त आय अर्जित करने के साथ-साथ जिले में कुपोषण स्तर कम करने के लिए व्यक्तिगत व सामुदायिक बाड़ी का विकास वृहद स्तर पर किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवेश में निवासरत लोगों को अपने गांव व घर पर ही ताजी एवं पौष्टिक फल व सब्जियां उपलब्ध कराना है। इसके अतिरिक्त भोजन की थाली में पोषक खाद्य पदार्थ की संख्या में वृद्धि कर ग्रामीण परिवारों को शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से भी सशक्त किया जाना है।