script

Big Breaking: दोस्तों के साथ एनीकट घूमने गया युवक शिवनाथ नदी में बहा, पुलिस ने जाहिर की मौत की आशंका

locationदुर्गPublished: Aug 18, 2019 11:56:57 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

दोस्तों के साथ महमरा एनीकट घूमने गया युवक शिवनाथ नदी में बह (drowning)गया है। पिछले आठ घंटे से गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम युवक को ढूंढ रही है पर अभी तक वह नहीं मिला है।

drowning case shivnath river

Big Breaking: दोस्तों के साथ एनीकट घूमने गया युवक शिवनाथ नदी में बहा, पुलिस ने जाहिर की मौत की आशंका

दुर्ग. दोस्तों के साथ महमरा एनीकट घूमने गया युवक शिवनाथ नदी (drowning in Shivnath River)में बह गया है। पिछले आठ घंटे से गोताखोर और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम युवक को ढूंढ रही है पर अभी तक वह नहीं मिला है। दुर्ग पुलिस (Durg police) ने बताया की शनिवार रात लगभग 11 बजे तीन दोस्त महमरा एनीकट घूमने गए थे। एनीकट पैदल पार करते वक्त युवक देवेंद्र वर्मा, उम्र 22 साल का पैर फिसल गया। देखते ही देखते वह पानी के सैलाब में बह गया।
Read more: सगी बेटी पर गड़ गई हैवान पिता की नजर, छह साल तक करता रहा दरिंदगी, जब सब्र टूटा तो…

दोस्त को गिरता देख अन्य दो युवक भी पानी में कूद गए पर बहाव तेज होने के कारण किसी तरह तैरकर वे किनारे पहुंचे गए। आधी रात घटना की सूचना परिजनों और पुलिस की दी। फिलहाल देवेंद्र का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने युवक के मौत की आशंका जाहिर की है। शिवनाथ नदी में बहने वाला युवक बेमेतरा जिले का निवासी है।
Read more: Big Breaking: राखी बंधवाकर घर से निकले जवान भाई की तालाब में तैरते मिली लाश, बहन का रो-रोककर बुरा हाल ….

drowning case shivnath river
जीजा के घर आया था युवक
पुलिस ने बताया कि शिवनाथ नदी में बहने वाला युवक बेमेतरा से दुर्ग बैजनाथ पारा अपने जीजा के घर आया था। रात को अपने दोस्तों के साथ एनीकट पर गया तब यह हादसा हुआ। पिछले 15 दिन से शिवनाथ नदी में जल स्तर बढऩे के बाद एनीकट से आवाजाही बंद कर दी गई थी। दो दिन पहले ही पानी कम होते ही एनीकट के रास्ते को खोला गया है। पुलिस ने बताया कि शिवनाथ नदी में फिलहाल पानी ज्यादा है। ऐसे में युवक को ढूंढने में अधिक समय लग सकता है। एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर लगातार कोशिश कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो