script

क्वारंटाइन सेंटर में ट्रू-नॉट जांच में मिला युवक कोरोना पॉजिटिव, तुरंत किया आइसोलेशन में शिफ्ट

locationदुर्गPublished: May 25, 2020 11:58:30 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

धमधा ब्लाक के ग्राम बसनी स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले एक व्यक्ति की टू्र नॉट जांच में रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने पर दुर्ग आईसोलेशन में शिफ्ट किया गया है। (Coronavirus in Chhattisgarh)

क्वारंटाइन सेंटर में ट्रू-नॉट जांच में मिला युवक कोरोना पॉजिटिव, तुरंत किया आइसोलेशन में शिफ्ट

क्वारंटाइन सेंटर में ट्रू-नॉट जांच में मिला युवक कोरोना पॉजिटिव, तुरंत किया आइसोलेशन में शिफ्ट

दुर्ग. धमधा ब्लाक के ग्राम बसनी स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले एक व्यक्ति की टू्र नॉट जांच में रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने पर दुर्ग आईसोलेशन में शिफ्ट किया गया है। वह श्रमिक परिवार के कांटेक्ट में आया था। जिले में अन्य राज्यों से 1 अप्रैल से अब तक 9873 लोग आ चुके है। इसमें से 2844 ग्रामीण क्षेत्र के है। कई लोग ऐसे है जो पड़ोसी राज्य से आ तो गए है, लेकिन उनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
पार्षदों को सहयोग लेंगे अधिकारी
जो लोग बाहर से आए हैं ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग नगरीय निकाय क्षेत्र में पार्षदों से सहयोग लेगा। अब तक दुर्ग-भिलाई शहरी क्षेत्र में 1029 लोग अलग-अलग राज्य से आए हंै। जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। साथ ही आवश्यकता अनुसार होम आइसोलेशन और क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।
आरटीपीसीआर
40
ट्रू नाट-0
आरडी किट से -78
जांच के लिए भेजे गए आरटीपीसीआर-2259
निगेटिव आया-1930
रिजेक्ट सैंपल- 00
रिपोर्ट आना शेष-303
अब तक पॉजिटिव-10

दूसरे राज्य से आने वालों की स्थिति पर नजर
ब्लाक क्वारंटाइन सेटर क्षमता आ चुके है
धमधा 120 4321 2326
पाटन 113 2281 181
निकुम 77 986 337

ट्रेंडिंग वीडियो