scriptIrrfan Khan Death: इरफान खान के वो 10 किरदार, जिसे देख लोग सीखते हैं एक्टिंग | 10 characters of Irrfan Khan, by which people learn acting | Patrika News

Irrfan Khan Death: इरफान खान के वो 10 किरदार, जिसे देख लोग सीखते हैं एक्टिंग

Published: Apr 29, 2020 04:34:43 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan Death) का आज निधन हो गया
 

irrfan_kha.jpg
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान(Irrfan Khan Death) का निधन हो गया है। 54 साल के इरफान पिछले 2 सालों से कैंसर से पीड़ित थे और मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लॉकडाउन: FB Live कर दौड़ा रहा था BMW, कार, पुलिस ने भी करा दी लाइव गिरफ्तारी

इरफान (Irrfan Khan) अब इस दुनिया में भले ही ना हो लेकिन लेकिन वह अपने फिल्मी करियर में कुछ ऐसे यादगार किरदार निभा गए हैं जिन्होंने उन्हें हमेशा के लिए अमर बना दिया है। आज हम आपको उनके ऐसे ही दमदार किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1- मकबूल फिल्म में इरफान ने लीड किरदार निभाया था। साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म में इरफान ने अपने किरदार से सबको अपना दिवाना बना दिया था।

2- अंग्रेजी मीडियम इरफान की खास फिल्मों मे से एक है क्योंकि ये उनकी आखिरी फिल्म थी। ये फिल्म साल 2017 में आई उनकी ही सुपरहिट फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल थी।
3- द लंच बॉक्स में इरफान अकेले रहने वाले एक अधेड़ विधुर आदमी का किरदार निभाया था। रितेश बत्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को देश-विदेश में काफी तारीफ मिली थी और इसे कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था।
4- पीकू फिल्म में इरफान ने राणा चौधरी का किरदार निभाया था जो दीपिका पादुकोण से प्यार करता है। ये फिल्म जितनी जबरदस्त है उससे भी जबरदस्त इरफान का किरदार है। फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन भी है। इस मास्टपीस को शूजीत सरकार ने डायररेक्ट किया है।
5- पान सिंह तोमर फिल्म में इरफान ने मशहूर ऐथलीट से डकैत बने पान सिंह तोमर का किरदार निभाया था। तिग्मांशु धूलिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लिए इरफान को बेस्ट ऐक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया था।
6- हासिल को इरफान की सबसे बेहतरीन फिल्म कहना गलत नहीं होगा। इसी फिल्म के बाद इरफान लोगों की नजर आए थे। इस फिल्म को भी तिग्मांशु धूलिया ने ही बनाया था। फिल्म में इरफन ने रणविजय सिंह का किरदार निभाया था। इरफान को इसके लिए बेस्ट ऐक्टर इन अ नेगेटिव रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
7- द नेमसेक फिल्म के बाद इरफान इंटरनेशनल लेवल पर भी छा गए थे। ये फिल्म झुंपा लाहिड़ी के मशहूर नॉवेल ‘द नेमसेक’ पर बनी थी। फिल्म को कई अवॉर्ड भी मिले थे ।
8- लाइफ ऑफ पाई फिल्म तो सबसे ही देखी होगी। साल 2012 में आई इस बेहतरीन फिल्म में इरफान ने पाई का किरदार निभाया था। जो फिल्म का लीड रोल था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग देख लोग उनके कायल हो गए थे।
9- हिंदी मीडियम फिल्म के लिए इरफान को बेस्ट ऐक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। साल 2017 में आई ये फिल्म एजुकेशन सिस्टम को दिखाते हुए आगे बढ़ती है और फिल्म इरफान अपने बच्चे के लिए एडमिशन के लिए गरीबों की तरह रहते हैं, ताकि उन्हें गरीब कोटे के तहत एडमिशन मिल सके।
10- 2007 में आई फिल्म लाइफ इन मेट्रो में 6 कहानियां थी। इस फिल्म में इरफान ने शानदार प्रदर्शन किया था और इस किरदार के लिए भी उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर से नवाजा गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो